Sodala Elevated: जयपुर के ट्रैफिक को लगे पंख, अब हवा में बातें करेंगी गाड़ियां, भारत जोड़ो सेतु की ये है खासियत

 
Sodala Elevated road

जयपुर। Sodala Elevated: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा गुरूवार, 06 अक्टूबर को 250 करोड रूपये की लागत से निर्मित एल.आई.सी. भवन से सोडाला तक एलीवेटेड रोड का लोकार्पण एवं 222 करोड रूपये से प्रस्तावित 6 प्रोजेक्ट्स - राजस्थान इन्टरनेशनल सेन्टर परिसर में गेस्ट हाउस का निर्माण कार्य, सांझरिया में 43 एम.एल.डी. क्षमता के एसटीपी, पृथ्वीराज नगर (उत्तर) में 1200 एम.एम. व्यास की मुख्य ट्रंक लाईन, पृथ्वीराज नगर (उत्तर) में 600-900 एम.एम. व्यास की मुख्य ट्रंक लाईन, लुनियावास-गोनेेर रोड पर एवं वन्देमातरम रोड-मुहाना मण्डी रोड पर मुख्य ड्रेनेज का कार्य का शिलान्यास माननीय नगरीय विकास, स्वायत्त शासन एवं आवासन मंत्री श्री शांति धारीवाल की अध्यक्षता में किया गया। 

यह खबर भी पढ़ें: लंदन से करोड़ों की ‘बेंटले मल्सैन’ कार चुराकर पाकिस्तान ले गए चोर! जाने क्या है पूरा मामला?

हवा सड़क-सोडाला एलीवेटेड रोड LIC भवन से सोडाला तक एलीवेटेड रोड का कार्य
-जयपुर शहर के बढते हुए यातायात के मद्धेनजर हवा सड़क पर राशि रू. 250.00 करोड की लागत से एलीवेटेड रोड के निर्माण करवाया गया है।
-यह एलीवेटेड रोड सहकार सर्किल होते हुए बाईस गोदाम पर जयपुर -दिल्ली एवं जयपुर - सवाईमाधोपुर रेलवे लाइन को क्रोस करने के उपरान्त हवा सड़क होते हुए वर्तमान में निर्मित अजमेर एलीवेटेड रोड से मिलती है। 
-अम्बेडकर सर्किल से एलीवेटेड रोड अजमेर रोड़ तक जाने वाले भाग की लम्बाई 2.80 किमी तथा हवा सड़क से अम्बेडकर सर्किल तक जाने वाले भाग की लम्बाई 1.80 किमी है।  
-इस एलीवेटेड कॉरीडोर के एकल पिलर सड़क के मध्य विभाजक में 2.0 मीटर चौडाई में निर्मित किए गए हैं। दो पिलरों के बीच की ओसत दूरी 30 मीटर रखी गई है। दो लेन के लिए 8.5 मीटर एवं आने जाने के लिए 4 लेन वाले स्थानों में 17.0 मीटर की चौडाई में सुपरस्ट्रक्चर का निर्माण किया गया है।
-एलीवेटेड रोड पर प्रत्येक तरफ के यातायात के लिए दो-दो लेन 3.5 मीटर चौडाई में रखी गई है। यह उच्च सड़क वर्तमान सड़क से ओसतन 10 मीटर की ऊंचाई पर है। अजमेर एलीवेटेड रोड पर इसके मिलान के स्थान के अलावा इस सड़क पर रफ्तार 40 किमी प्रतिधण्टे की रखी गई है। 

यह खबर भी पढ़ें: भूल से महिला के खाते में पहुंचे 70 लाख डॉलर और फिर...

इसके निर्माण से यातायात को निम्न क्रॉसिंग पर निर्वाध प्रवाह की सुविधा मिलेगी
- तिलक मार्ग तिराहा,
- बाईस गोदाम सर्किल, 
- रेलवे क्रोसिंग, 
- सिविल लाइन्स सर्किल, 
- नन्दपुरी रोड तिराहा, 
- चम्बल पॅावर हाउस तिराहा 
- सोडाला तिराहा 

यह खबर भी पढ़ें: विदाई के समय अपनी ही बेटी के स्तनों पर थूकता है पिता, फिर मुड़वा देता है सिर, जानें क्यों?


यह खबर भी पढ़ें: World का सबसे Dangerous Border, बिना गोली चले हो गई 4000 लोगों की मौत, कुछ रहस्‍यमय तरीके से हो गए गायब

इस महत्वाकांक्षी परियाजना से जयपुर के पूर्व -पश्चिमी यातायात के लिए वर्तमान में सीमित सड़कों के साथ एक नया कॉरीडोर उपलब्ध होगा एवं इस क्षेत्र व इसके आस पास के क्षेत्रों में यातायात में व्यापक सुधार होगा। इस एलिवेटेड रोड का निर्माण स्लीक स्ट्रक्चर के रूप में किया गया है। इस परियोजना में पुल के निर्माण अतिरिक्त पुल व नीचे की सर्विस सड़कों के सौन्दर्यकरण के तहत पुल पर फसाड लाईटिंग व पोल पर तिरंगा लाईटिंग का भी कार्य किया गया है। सर्विस सड़कों को चौडा कर फुटपाथ व मीडियन का निर्माण कर पौधारोपण व लैण्ड स्केपिंग का भी कार्य किया गया है।  यातायात के लिए महत्वपूर्ण सिविल लाईन सर्किल का जोधपुर स्टोन में कारविंग से पुनः निर्माण कर मध्य में सुन्दर फव्वारा मय लाईट भी लगाया जा रहा है। इन सभी सौन्दर्यकरण के कार्यों से यह महत्वपूर्ण सड़क नये रूप में नजर आयेगी।

यह खबर भी पढ़ें: बेटी से मां को दिलाई फांसी, 13 साल तक खुद को अनाथ मानती रही 19 साल की बेटी, जाने क्या था मामला

राजस्थान इन्टरनेशनल सेन्टर परिसर में गेस्ट हाउस निर्माण कार्य 
- विश्व के बदलते परिप्रेक्ष्य में राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलनों की महत्ता, विचारो के आदान-प्रदान, एक छत के नीचे वृहत स्तर पर सम्मेलनों/सेमिनारों के आयोजन के लिए दिल्ली में बने इण्डिया इन्टरनेशनल सेन्टर एवं इण्डिया हैबिटेट सेन्टर की तर्ज पर राजस्थान इन्टरनेशनल सेन्टर की परिकल्पना की गई है। 
- राजस्थान इन्टरनेशनल सेन्टर को राजस्थान सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1958 में 30 सितम्बर 2013 को पंजीकृत किया गया था। 
- राजस्थान इन्टरनेशनल सेन्टर परियोजना का शिलान्यास माननीय मुख्यमंत्री द्वारा दिनांक 19.04.2013 को किया गया. परियोजना के प्रथम चरण में भवन के स्ट्रक्चर व क्लेडिंग का कार्य किया गया।
- राजस्थान इन्टरनेशनल सेन्टर परियोजना के द्वितीय चरण में आंतरिक साज सज्जा के कार्य का शिलान्यास माननीय मुख्यमंत्री द्वारा दिनांक 18.12.2021 को किया गया। वर्तमान में कार्य प्रगति पर है व दिनांक 30.11.2022 तक पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है। राजस्थान इन्टरनेशनल सेन्टर परियोजना की कुल लागत रू 130.00 करोड है।
- राजस्थान इन्टरनेशनल सेन्टर परिसर में राजस्थान इन्टरनेशनल सेन्टर में आने वाले अतिथियों के लिए गेस्ट हाउस का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा प्रथम चरण में तीन तल के गेस्ट हाउस का आंतरिक साज-सज्जा के साथ निर्माण कार्य, अण्डरग्राउण्ड पार्किंग व समीप की भूमि पर बैंक्वेट लॉन का निर्माण कराया जाना है। 
- इस कार्य के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति राशि रू0 44.01 करोड़ जारी की जाकर चुकी है।
- निविदाऐं आमंत्रित कर सफल संवदेक मैसर्स पदमावती एन्टरप्राईजेज-इण्डो थाई डवलपर्स प्रा. लि. (श्रट) को कार्यादेश राशि रू0 42 करोड़ का जारी किया जा चुका है। 
- इस कार्य के प्रारम्भ करने व समाप्ति की तिथि क्रमशः 20.08.2022 व 19.02.2024 है। 
-  इस कार्य में प्रथम चरण में 44 कमरों का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है जिसमें 02 बेसमेन्ट, ग्राउण्ड फ्लोर, मेजानाईन फ्लोर 2 फ्लोर है।

यह खबर भी पढ़ें: शादी किए बगैर ही बन गया 48 बच्चों का बाप, अब कोई लड़की नहीं मिल रही

पृथ्वीराज नगर-उत्तर में सीवरेज कार्य
1. सांझरिया में 43 एमएलडी एसटीपी के निर्माण एवं 10 वर्ष संचालन व संधारण का कार्य
2. पृथ्वीराज नगर (उत्तर) के लिए 1200 एमएम व्यास की मुख्य ट्रंक लाईन का कार्य 
3. पृथ्वीराज नगर (उत्तर) के लिए 600-900 एमएम व्यास की मुख्य ट्रंक लाईन का कार्य
4. 43 एमएलडी सांझरिया एसटीपी निर्माण एवं 10 वर्ष संचालन व संधारण के लिए कार्यादेश राशि रू 74 करोड दिनांक 08.06.2022 को जारी किया जा चुका है। 
5. मुख्य सीवर लाईन (मैन ट्रंक लाईन, पैकेज-द्वितीय) के लिए कार्यादेश राशि रू 37 करोड दिनांक 08.06.2022 को जारी किया जा चुका है। वर्तमान में मौके पर सीवर लाईन बिछाये जाने के लिए सर्वे कार्य प्रगति पर है। 
6. मुख्य सीवर लाईन (मैन ट्रंक लाईन, पैकेज-प्रथम) के लिए कार्यादेश राशि रू 16 करोड दिनांक 08.08.2022 को जारी किया जा चुका है. वर्तमान में मौके पर सीवर लाईन बिछाये जाने के लिए सर्वे कार्य प्रगति पर है
7. कार्य पूर्ण करने का सम्भावित माह - जून-2024

यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा
लुनियावास-गोनेर रोड पर मास्टर ड्रेनेज के अन्तर्गत मुख्य नाले का निर्माण कार्य
जयपुर शहर कि विभिन्न सड़कों एवं क्षेत्रों में वर्षा के दौरान जल-भराव की स्थिति उत्पन्न होती है एवं आमजन को असुविधा होने के साथ-साथ जविप्रा द्वारा निर्मित सड़के भी क्षतिग्रस्त होती है। जविप्रा द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सों मे मास्टर डेर्नेज का प्लान तैयार कराया गया है जिसके तहत माननीय मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2022-23 में जयपुर मंे डेªनेज प्लान को सुदृढ करने के लिए लुणियावास गोनेर रोड (गोनेर रोड नाला), जगतपुरा क्षेत्र, वन्देमातरम-मुहानामंडी रोड, बैनाड रोड तथा जयसिंहपुरा-भांकरोटा रोड (भांकरोटा रोड नाला) पर कार्य किया गया है। 

लुनियावास-गोनेर रोड पर नाला निर्माण कार्य के लिए राशि रूपये 14 करोड़ का कार्यादेश जारी किया जा चुका है उक्त नाला आगरा रोड गोनेर रोड तिराहे से आरम्भ होकर जवाहर नाला तक प्रस्तावित है। नाले की कुल लम्बाई रू8070.00 मीटर (दोनों तरफ) है। लुनियावास-गोनेर रोड पर मुख्य नाले का निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपरांत लुनियावास-गोनेर रोड जो कि जल-भराव के कारण बार-बार नवीनीकरण एवं मरम्मत की जाती थी से निजात मिलने के साथ आस-पास के क्षेत्रों में आमजन को वर्षा के दौरान जल-भराव की समस्या से निजात मिलेगी तथा आवागमन मे सुविधा होगी। 

यह खबर भी पढ़ें: ऐसा गांव जहां बिना कपड़ों के रहते हैं लोग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह
वन्देमातरम रोड-मुहाना मण्डी रोड पर नाला निर्माण कार्य के लिए राशि रूपये 37.00 करोड़ का आदेश दिया गया है। उक्त नाला वन्देमातरम रोड पर स्थित शिव एन्कलेव जेडीए स्कीम के सामने से आरम्भ होकर मुहाना मण्डी के गेट संख्या-2 के पास से गुजरने वाली गूलर कैनाल मे मिलाया जाना है। नाले की कुल लम्बाई 8100 मीटर है। वन्देमातरम-मुहानामंडी रोड पर मुख्य नाले का निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपरांत पृथ्वीराज नगर क्षेत्र एवं आस-पास के क्षेत्रों में बसी कई कॉलोनियों मे रहने वाले आमजन को वर्षा के दौरान जल-भराव की समस्या से निजात मिलेगी तथा आवागमन मे सुविधा होगी।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

“जयपुर में अपने घर” का सपना साकार करने का सबसे अच्छा मौका

JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स JAIPUR, मात्र 6500/- प्रति वर्गगज वाटिका, टोंक रोड, कॉल 9314188188

From around the web