'सांप उन्हें भी काटेगा, जो इन्हें पालेगा', हिना रब्बानी खार को आतंकवाद पर एस जयशंकर की दो टूक

पाकिस्तान की मंत्री हिना रब्बानी खार ने हाल ही में लाहौर ब्लास्ट के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया था। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हिना रब्बानी पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया आज पाकिस्तान को आतंकवाद के केंद्र के तौर पर देखती है।
नई दिल्ली। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक बार फिर आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाई है। एस जयशंकर ने कहा कि दुनिया पाकिस्तान को आतंकवाद का 'एपिसेंटर' के तौर पर देखती है। उन्होंने कहा कि दो साल के कोरोना काल के बावजूद वैश्विक समुदाय यह नहीं भूला है कि आतंकवाद की इस बुराई की जड़ कहां है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
एस जयशंकर ने यूएन सिक्योरिटी काउंसिल में एक पत्रकार द्वारा पाकिस्तान की विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी के बयान से जुड़े सवाल पर ये जवाब दिया। रब्बानी ने हाल ही में आरोप लगाए थे, ''किसी भी देश ने भारत से अच्छा आतंकवाद का इस्तेमाल नहीं किया।''
यह खबर भी पढ़ें: 7 दिनों की विदेश यात्रा में फ्लाइट-होटल पर खर्च सिर्फ 135 रुपये!
हिना रब्बानी के बयान पर किया पलटवार
इस दौरान एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन का जिक्र किया। एस जयशंकर ने कहा कि मैंने मीडिया रिपोर्ट में हिना रब्बानी का बयान पढ़ा। इस दौरान मुझे करीब एक दशक पुराना समय याद आ गया। जब हिलेरी क्लिंटन ने पाकिस्तान का दौरा किया था। तब हिना रब्बानी खार भी मंत्री थीं। इस दौरान क्लिंटन ने रब्बानी के साथ जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, ''आप अपने घर के बैकयार्ड में सिर्फ यह सोचकर सांप नहीं रख सकते कि वे सिर्फ आपके पड़ोसी को काटेंगे। वे उन लोगों को भी काटेंगे, जिन्होंने उन्हें पाल रखा है। लेकिन आप सभी को पता है कि पाकिस्तान अच्छी सलाह लेने के लिए नहीं जाना जाता। आज आप देखिए वहां क्या हो रहा है?
यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला
एस जयशंकर ने दी पाकिस्तान को सलाह
एस जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान को अपनी गतिविधियों को सुधारना चाहिए और एक अच्छा पड़ोसी बनने की कोशिश करनी चाहिए। भारतीय विदेश मंत्री ने कहा कि दुनिया 'मूर्ख' नहीं है और आतंकवाद में शामिल देशों, संगठनों और लोगों को पहचानती है। उन्होंने कहा कि वे (पाकिस्तान) जो कुछ भी कह रहे हों, सच्चाई यह है कि सभी लोग, पूरी दुनिया आज उन्हें आतंकवाद के केन्द्र के रूप में देखती है।
एस जयशंकर ने कहा, मुझे पता है कि दुनिया पिछले ढाई साल से कोरोना से जूझ रही है। इस दौरान कई यादें थोड़ी धुंधली हो गई है। लेकिन मैं यह कह सकता हूं कि दुनिया यह नहीं भूली है कि आतंकवाद शुरू कहां से होता है और क्षेत्र से बाहर तमाम गतिविधियों पर किसकी छाप नजर आती है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
24 घंटे में दो बार लगाई फटकार
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 24 घंटे में दो बार पाकिस्तान को फटकार लगाई है। इससे पहले बुधवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर नेसंयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक ओपन डिबेट में हिस्सा लेते हुए कहा कि अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को पनाह देने और अपने पड़ोसी देश की संसद पर हमला करने वाले इस मंच पर उपदेश नहीं दे सकते।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
उन्होंने कहा था कि आतंकवाद की चुनौती पर दुनिया एकजुट हो रही है लेकिन साजिशकर्ताओं को उचित ठहराने और उन्हें बचाने के लिए बहुपक्षीय मंचों का दुरुपयोग किया जा रहा है। जयशंकर ने कहा कि सुधार आज के समय की जरूरत है। और मैं इसे लेकर आश्वस्त हूं।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप