श्री सारथी फाउंडेशन ने रास्ते में चलने वाली गायों को खिलाया चारा

 
sarthi

जयपुर। श्री सारथी फाउंडेशन की नई पहल इस नव वर्ष में 400-500 गायों को चारा खिला के एक अच्छे काम से शुरुआत की है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

sarthi 2
रविवार को श्री सारथी फाउंडेशन की अध्यक्ष अनिता मीणा व उनके सहयोगियों को गौशाला में चारा डालने के बजाय रास्ते में चलने वाली गायों को चारा डालना उचित लगा।  क्योंकि, गौशाला में तो बहुत लोग आते हैं लेकिन रास्ते में सड़क पर गाय कचरे को खाती रहती हैं तो उनको चारा खिलाकर पुण्य व आनंद की प्राप्ति की। 

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

sarthi 3.jpeg

मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर मानव कुष्ठ आश्रम आगरा रोड में जाकर गर्म कपड़े व खाने-पीने के सामान का वितरण किया। इस नेक कार्य में संपूर्ण संस्था के सदस्यों का प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग रहा।

sarthi 4

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'


इस अवसर पर अध्यक्ष अनिता जी के साथ लक्ष्मी मीणा, अमृता डूबे, सीमा बागोरिया, मृदुला मोदानी, अंकिता शर्मा, जगदीश नारायण मीणा, राहुल मोदानी आदि सदस्य मौजूद थे।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web