Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला ने मांगी बेल, जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई

नई दिल्ली। श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला ने जमानत के लिए दिल्ली की साकेत कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। पुलिस पूछताछ के बाद आफताब न्यायिक हिरासत में है। उसकी जमानत याचिका पर, आज सुनवाई होगी। दिल्ली पुलिस ने आफताब को 12 नवंबर को गिरफ्तार किया था। श्रद्धा के पिता विकास वालकर ने पुलिस कमिश्नर मधुकर पांडेय से मुलाकात की।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
उन्होंने बताया, मेरी बेटी ने नवंबर 2020 में जो शिकायत की थी, उसमें कार्रवाई नहीं हुई है। इसको लेकर मैंने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की है। कमिश्नर ने आश्वासन दिया है कि इस पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि DNA मैच होना एक अहम सबूत है। उन्होंने बताया, मैंने कमिश्नर से आफताब के परिवार के बारे में भी शिकायत की है। आफताब के परिवार को सारी जानकारी थी। फिर भी उन्होंने कुछ नहीं बताया।
यह खबर भी पढ़ें: विदाई के समय अपनी ही बेटी के स्तनों पर थूकता है पिता, फिर मुड़वा देता है सिर, जानें क्यों?
आपको बात दे, दिल्ली के जंगलों से मिली हड्डियों का DNA श्रद्धा के पिता से मैच कर गया है। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि DNA टेस्ट में पुष्टि हुई है। महरौली के जंगल से मिली हडि्डयां श्रद्धा की ही हैं। ये हड्डियां आफताब की निशानदेही पर बरामद हुई थीं। उधर, दिल्ली के उपराज्यपाल ने ट्रायल कोर्ट में श्रद्धा मर्डर केस के लिए स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर की अनुमति दे दी है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप