शशि थरूर चुनाव के लिए सार्वजनिक बहस की बात से पलटे, कहा हमारा मुकाबला BJP से है, आपस में नहीं

थरूर ने एक दिन पहले ही अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे मल्लिकार्जुन खड़गे को खुली बहस की चुनौती दी थी। 

 
शशि थरूर चुनाव के लिए सार्वजनिक बहस की बात से पलटे, कहा हमारा मुकाबला BJP से है, आपस में नहीं

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष पद प्रत्याशी शशि थरूर चुनाव के लिए सार्वजनिक बहस की बात से पलट गए हैं। अब उन्होंने कहा है कि हमारा मुकाबला भाजपा से है, आपस में नहीं। थरूर ने एक दिन पहले ही अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे मल्लिकार्जुन खड़गे को खुली बहस की चुनौती दी थी। 

यह खबर भी पढ़ें: महिला के हुए जुड़वां बच्चे, DNA Test में दोनों के पिता अलग, क्या कहना है मेडिकल साइंस का?

शशि थरूर ने रविवार को कहा था कि उम्मीदवारों के बीच सार्वजनिक बहस होना चाहिए। लोग ऐसी बहस देखना चाहते हैं और इसके लिए तैयार भी हैं। इससे लोगों की उसी तरह से पार्टी में दिलचस्पी पैदा होगी, जैसे कि हाल में ब्रिटेन में कंजर्वेटिव पार्टी के नेतृत्व पद के चुनाव को लेकर हुई थी। कांग्रेस पार्टी के सदस्यों के दिलों में नेहरू-गांधी परिवार की हमेशा खास जगह रही है और रहेगी।

यह खबर भी पढ़ें: जब लाखों का मालिक निकला दिव्यांग भिखारी! ...तो सच जानकर ये महसूस किया शख्स ने

इस बीच, कांग्रेस चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने पार्टी के राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारियों को गाइडलाइन जारी की है। इसके मुताबिक राष्ट्रीय महासचिव, प्रदेश प्रभारी, सचिव, संयुक्त सचिव, प्रदेश अध्यक्ष, सदन में पार्टी के नेता, फ्रंटल संगठनों के अध्यक्ष, विभागों व सेल के प्रमुख तथा पार्टी प्रवक्ता अगर किसी प्रत्याशी का चुनाव प्रचार करना चाहते हैं तो वे पहले पद से इस्तीफा दें।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

“जयपुर में अपने घर” का सपना साकार करने का सबसे अच्छा मौका

JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स JAIPUR, मात्र 6500/- प्रति वर्गगज वाटिका, टोंक रोड, कॉल 9314188188

From around the web