पथ विक्रेता ठेला गाडी पेन्टिग प्रतियोगिता में स्कूली छात्र-छात्राओं ने दिखाई अपनी कला

 
painting 4

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में निगम द्वारा पथ विक्रेताओ के उत्थान हेतु इंदौर नगर निगम द्वारा  बंगाली चौराहा, तीन ईमली चौराहा, अन्नपूर्णा चौराहा पर पथ विकेता ठेला गाडी पेन्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में शहर के प्रमुख स्‍कूलों के बच्‍चों ने भाग लिया गया। बंगाली चौराहा, तीन ईमली चौराहा, अन्नपूर्णा चौराहे पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर अपना हुनर प्रदर्शित कर आकर्षक पेंटिंग बनाई।  जिसका अवलोकन महापौर पुष्‍णमित्र भार्गव एवं गणमान्‍य अतिथियों द्वारा किया गया। तीनों स्‍थानों पर चयनित श्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

painting 111

यह खबर भी पढ़ें: शादी किए बगैर ही बन गया 48 बच्चों का बाप, अब कोई लड़की नहीं मिल रही

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पथ विक्रेताओं व्यवसायियों को विभन्न योजनाओं का लाभ दिए जाने के उद्देश्य शहरी पथ विक्रेता पोर्टल भी प्रारंभ किया गया है। इसके अंतर्गत शहरी असंगठित कामगारों - सड़क पर, पथ पर, गुमठी लगाकर, ठेला चलाकर व्यवसाय करने वालों का पोर्टल पर पंजीयन किया जाता है। यह एकीकृत पोर्टल उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ देती है। 

यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा

painting 1

यह खबर भी पढ़ें: World का सबसे Dangerous Border, बिना गोली चले हो गई 4000 लोगों की मौत, कुछ रहस्‍यमय तरीके से हो गए गायब

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री चौहान ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री पथ विक्रेता आत्मनिर्भर निधि प्रारंभ की गई है, जिसके अंतर्गत शहरी पथ व्यवसायियों को 10 हजार रूपये का ऋण दे रही है। इसमें 7 प्रतिशत ब्याज अनुदान सहायता केन्द्र सरकार देती है। मध्यप्रदेश सरकार ने इसी के साथ शहरी पथ व्यवसायी उत्थान योजना प्रारंभ की है, जिसके अंतर्गत शेष ब्याज की राशि, जो लगभग 5 प्रतिशत होगी, राज्य सरकार भरेगी। इस प्रकार हितग्राही को 10 हजार रूपये का ब्याज मुक्त ऋण मिल जाता है। इसकी गारंटी सरकार देती है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web