Sanjay Raut ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से मिलने की जताई इच्छा, शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार के काम की जमकर की तारीफ

मुंबई। मुंबई के आर्थर रोड जेल से बाहर आने के बाद शिवसेना सांसद संजय राउत के तेवर बदले से नजर आए। भाजपा और प्रधानमंत्री पर हमलावर रहने वाले राउत ने उनसे और गृहमंत्री अमित शाह से मिलने की इच्छा जताई। इतना ही नहीं, उद्धव से बगावत करने वाले एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार के कामकाज की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने यह भी कहा कि अगले दो-तीन दिनों में देवेंद्र फडणवीस से भी मुलाकात करूंगा। एक दिन पहले ही पात्रा चॉल घोटाला केस में मुंबई की PMLA कोर्ट ने संजय राउत को जमानत दी है। मुंबई के आर्थर रोड जेल से बाहर आने के बाद शिवसेना सांसद संजय राउत मातोश्री पहुंचे। वहां उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। इसके बाद दोनों ने जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
मुंबई में संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में नई सरकार बनी है। सरकार ने कुछ डिसीजन अच्छे लिए हैं, मैं उनका स्वागत करूंगा। उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि राज्य को उप मुख्यमंत्री फडणवीस चला रहे हैं और वह राज्य का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, जिन लोगों ने ये साजिश रची थी, अगर उनको आनंद मिला होगा तो मैं इसमें उनका सहभागी हूं। मेरे मन में किसी के लिए कोई शिकायत नहीं है। मैं पूरे सिस्टम को या फिर किसी केंद्रीय एजेंसी को दोष नहीं दूंगा। उन्होंने कहा कि हमने आज तक ऐसा राजनीतिक प्रतिशोध नहीं देखा। राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने मुसीबत के समय साथ दिया। तो वहीं, उद्धव ने कहा, संजय तुम तो हमारे ही हो। आज वो दिन नहीं है। कल का जो आदेश है, वो देश के लिए आदर्श है। राज्य और केंद्र के लिए एजेंसियां क्या हैं ये सब जानते हैं।। लोग अब सवाल उठाएंगे कि क्यों न ED को बंद कर देना चाहिए?
यह खबर भी पढ़ें: विदाई के समय अपनी ही बेटी के स्तनों पर थूकता है पिता, फिर मुड़वा देता है सिर, जानें क्यों?
साथ ही राउत की जमानत के फैसले को प्रर्वतन निदेशालय (ED) ने बॉम्बे हाईकोर्ट में चुनौती दी है। जस्टिस भारती डांगरे इस पर सुनवाई करेंगे। कोर्ट ने रिहाई का आदेश तुरंत रोकने से इनकार कर दिया था। कोर्ट ने कहा, सेशन कोर्ट ने फैसला लेने में एक महीना लिया है तो आप हमसे एक दिन में फैसले की उम्मीद कैसे कर सकते हैं। ED ने राउत को 31 जुलाई को गिरफ्तार किया था। इससे पहले 9 घंटे पूछताछ की थी। राउत से 28 जून को भी ED ने पूछताछ की थी। उनके घर की तलाशी के दौरान ED को 11.5 लाख रुपए नकद मिले थे। राउत या उनके परिवार के लोग इन पैसों का सोर्स नहीं बता पाए थे। संजय पर 1,039 करोड़ के पात्रा चॉल जमीन घोटाले का आरोप है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप