सांगानेर विधायक लाहोटी का भाजपा मेयर व नगर निगम बोर्ड के खिलाफ नौटंकी भरा प्रदर्शन - पुष्पेंद्र भारद्वाज 

 
puspendra

जयपुर। सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रहे पुष्पेंद्र भारद्वाज ने सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि आज कल सियासती प्रदर्शनों ने बुद्धिजीवियों को हँसने का एक अनोखा मौका दे दिया है। दरसल खुद पूर्व में महापौर रहे सांगानेर विधायक अशोक लाहौटी अपने ही नगर निगम भाजपा बोर्ड व महापौर के खिलाफ कभी कीचड़ का टैंकर लेकर तो कभी कचरे का ट्रैक्टर लेकर प्रदर्शन के लिए निकल पड़ते है। जबकि वे खुद विधायक है और ज्यादातर पार्षद भी भारतीय जनता पार्टी से, निगम में बोर्ड के सारे चैयरमेन सभी भाजपा से ही है तो कैसा प्रदर्शन?

यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा

सांगानेर विधायक के नगर निगम पर धरने प्रदर्शन पर सांगानेर से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे पुष्पेंद्र भारद्वाज ने इसको चुनावी नौटंकी बताया है, भारद्वाज ने कहा की चुनाव नजदीक आते ही सांगानेर से भाजपा विधायक की नौटंकी शुरु होने लगी है, 4 साल तक विधायक क्षेत्र से ग़ायब रहे, वो नगर निगम ग्रेटर में भाजपा के बोर्ड के खिलाफ ही प्रदर्शन कर रहे हैँ जबकी खुद ने मेयर रहते हुए सांगानेर में कुछ भी विकास कार्य नहीं करवाए और उल्टा बीवीजी जैसी नकारा कंपनी को जयपुर में लेकर आ गये।

यह खबर भी पढ़ें: ऐसा गांव जहां बिना कपड़ों के रहते हैं लोग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

भारद्वाज ने कहा कि अब भाजपा की हि महापौर के खिलाफ धरने प्रदर्शन कर के जनता के सामने नौटंकी कर रहे हैँ नगर निगम हेरिटेज मे कांग्रेस का बोर्ड है वहां जनता को किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं है लेकिन यहां भाजपा के बोर्ड की अनियमितताओं से खुद भाजपा के पार्षद और विधायक भी परेशान हो रहे है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

"जयपुर में निवेश का अच्छा मौका, जमीन में निवेश के लिए"

JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स JAIPUR, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

From around the web