संध्या पुरोहित को अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन में प्रदेश महामंत्री किया नियुक्त

 
All India Consumer Upliftment Organization

जयपुर। अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन , भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है, राजस्थान की कार्यकारिणी में संध्या पुरोहित को प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया गया। प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह व प्रदेश अध्यक्षा सरस्वती शर्मा ने संध्या पर भरोसा जतातै हुए महत्वपूर्ण पद सौपा व अपेक्षा की कि वो अपना कार्य निष्ठा व ईमानदारी से करेंगी।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

संध्या पुरोहित ने बात करते हुए हमारे संवाददाता को बताया कि मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष हरि शंकर शुक्ल जी की आभारी हूं , जिन्होंने मुझे लिखित नियुक्ति पत्र भेजा व प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह जी व सरस्वती शर्मा जी व साथ ही उपाध्यक्ष हरजेंद्र सिंह का भी धन्यवाद किया कि उन्होंने मुझ पर अपना विश्वास जताया है।

यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा

Work is worship में विश्वास रखने वाली संध्या पुरोहित आज तक हर कार्य को मेहनत लग्न व ईमानदारी से करती आई है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web