SC Winter Vacation: सुप्रीम कोर्ट में आज से 2 जनवरी तक विंटर वेकेशन, इस बार नहीं होगी कोई भी वेकेशन बेंच

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में 17 दिसंबर यानी आज से विंटर वेकेशन शुरू हो रहा हैं। दो हफ्ते की छुटि्टयों से पहले शुक्रवार सुप्रीम कोर्ट का लास्ट वर्किंग डे था। इसके बाद कोर्ट 2 जनवरी से दोबारा खुलेगी। यह बात CJI डीवाय चंद्रचूड़ ने कही। उन्होंने कोर्ट रूम में मौजूद वकीलों को बताया कि 1 जनवरी तक कोई भी वेकेशन बेंच भी नहीं होगी। CJI चंद्रचूड़ ने यह भी कहा, सुप्रीम कोर्ट के लिए कोई मामला छोटा नहीं है। अगर हम व्यक्तिगत स्वतंत्रता के मामलों में कार्रवाई करते हुए राहत नहीं देते हैं, तो हम यहां क्या कर रहे हैं?
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
आपको बता दे, संयोग से CJI की यह टिप्पणी कानून मंत्री के उस बयान के बाद आई जिसमें उन्होंने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट को जमानत याचिकाओं पर सुनवाई नहीं करनी चाहिए, बल्कि संवैधानिक मामलों की सुनवाई करनी चाहिए। तो वहीं, कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने बीते दिन राज्यसभा में एक लिखित प्रश्न के जवाब में कहा था, 9 दिसंबर तक देश के 25 हाईकोर्ट्स में महज 777 जज काम कर रहे हैं। जबकि 1108 जजों के पद स्वीकृत हैं। इनमें जिससे 331 (30 प्रतिशत) पोस्ट्स वेकेंट हैं।
यह खबर भी पढ़ें: बेटी से मां को दिलाई फांसी, 13 साल तक खुद को अनाथ मानती रही 19 साल की बेटी, जाने क्या था मामला
कोर्ट की छुटि्टयों को लेकर जुलाई 2022 में रांची में 'लाइफ ऑफ ए जज' पर जस्टिस एसबी सिन्हा मेमोरियल लेक्चर देते हुए तत्कालीन CJI रमना ने कहा था कि लोगों के मन में यह गलत धारणा है कि जज परम आराम में रहते हैं। केवल सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक काम करते हैं और अपनी छुट्टियों का आनंद लेते हैं। ये सब झूठी कहानियां हैं। जब हमारे आसान जीवन के बारे में झूठी कहानी गढ़ी जाती हैं तब इन्हें हजम कर पाना मुश्किल हो जाता है। हम वीकेंड्स और कोर्ट वेकेशन में भी रिसर्च करने और लंबित फैसलों को लिखने का काम जारी रखते हैं। इसके लिए हमें अपने जीवन की कई खुशियों को खोना पड़ता है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप