Rewa Bus Accident: मध्य प्रदेश के रीवा में बड़ा हादसा, बस और ट्रॉली की टक्कर में 14 लोगों की मौत और 40 घायल
हादसे में मृतक और घायल सभी उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में आज भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस भीषण सड़क हादसे में बस और ट्रॉली में टक्कर हो गई। हादासे में 14 लोगों की मौत हो गई है और 40 घायल हैं। हादसे में मृतक और घायल सभी उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद सोहागी पुलिस मौके पर पहुंची और बस में फंसे यात्रियों को रेस्क्यू किया। सभी दीपावली मनाने के लिए अपने घर लौट रहे थे। सीएम शिवराज ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से रीवा में हुए बस हादसे की जानकारी दी।
यह खबर भी पढ़ें: महिला के हुए जुड़वां बच्चे, DNA Test में दोनों के पिता अलग, क्या कहना है मेडिकल साइंस का?
रीवा के एसपी नवनीत भसीन ने जानकारी देते हुए कहा कि, "रीवा में नेशनल हाईवे-30 सुहागी पहाड़ी के पास बस और ट्राली की टक्कर होने की वजह से 14 लोगों की मौत और 40 घायल हुए हैं। 40 घायलों में से 20 को प्रयागराज के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। बस हैदराबाद से गोरखपुर जा रही थी। बस में सवार सभी लोग यूपी के रहने वाले हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रीवा में हुए हादसे पर दुख जताते हुए पीएम रीलीफ फंड से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है।
सीएम योगी ने हादसे पर जताया दुख
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है। सीएम योगी ने ट्वीट किया है। ‘मध्य प्रदेश के रीवा में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।‘ सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए और गंभीर घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता दिए जाने का निर्देश दिया है।
यह खबर भी पढ़ें: विदाई के समय अपनी ही बेटी के स्तनों पर थूकता है पिता, फिर मुड़वा देता है सिर, जानें क्यों?
मध्य प्रदेश के सीएम ने भी जताया दुख
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी इस हादसे पर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने आज सुबह यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की और उन्हें घटना से अवगत कराया है। यात्रियों के पार्थिव शरीर को एमपी सरकार यूपी के प्रयागराज भेजेगी। इस बात की जानकारी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय ने दी है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप