Rashifal Upay : दशहरे के दिन राशि के हिसाब से करें ये उपाय, बीमारियां रहेंगी दूर

 
horoscope news

Rashifal Upay : यहां हम बता रहे हैं दशहरा के दिन किए जाने वाले उपायों के बारे में। जानिए कैसे हासिल करें अच्छी सेहत और बीमारियों को भगाएं दूर। काले घोड़े की नाल से बना छल्ला पहनने से स्वास्थ्य बेहतर होगा।

नई दिल्ली। Rashifal Upay : ज्योतिष (Astrology) में ग्रहों की दशा से भविष्यफल का अनुमान लगाया जाता है। ज्योतिषाचार्य यह देखने में सक्षम होते हैं कि किस राशि वालों के लिए कोई दिन कैसा रहेगा? पं. प्रभु दयाल दीक्षित बताते हैं कि ज्योतिष विज्ञान बताता है कि ग्रह दशा के बुरे प्रभावों से कैसे बचा जा सकता है? ये उपाय बहुत सामान्य होते हैं। बहुत आसान विधि से इनको पूरा करके बुरे प्रभावों को कम किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं दशहरा के दिन किए जाने वाले उपायों के बारे में...

यह खबर भी पढ़ें: ऐसा गांव जहां बिना कपड़ों के रहते हैं लोग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

जानिए कैसे हासिल करें अच्छी सेहत और बीमारियों को भगाएं दूर

  1. मेष (Aries): काले घोड़े की नाल से बना छल्ला पहनने से स्वास्थ्य बेहतर होगा।
  2. वृष (Taurus): काला-सफेद कंबल किसी धर्म स्थान में देने से हेल्थ बेहतर होगी।
  3. मिथुन (Gemini): किसी के विवाह या मंगल काम में तन, मन, धन से मदद करना आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा।
  4. कर्क (Cancer): सफेद खरगोश को भोजन कराने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
  5. सिंह (Leo): अपने भोजन में से कुछ हिस्सा निकालकर गाय को खिलाने से स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
  6. कन्या (Virgo): नौकरी/बिज़नेस में लाभ प्राप्त करने के लिए गाय को हरी घास व हरा चारा खिलाएं।
  7. तुला (Libra): काले धतूरे के बीज शिवलिंग पर चढ़ाने से स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
  8. वृश्चिक (Scorpio): हरे तोते-तोती के जोड़े को पैसे देकर आजाद करवाने से पारिवारिक सुख बढ़ता है।
  9. धनु (Sagittarius): केले की जड़ को अपने पास रखने से पारिवारिक जीवन अच्छा चलता है।
  10. मकर (Capricorn): हनुमान जी के मंदिर में बूंदी व लडडू का प्रसाद चढाने से फैमिली लाइफ की दिक्कतें दूर होंगी।
  11. कुंभ (Aquarius): पार्टनर से प्रेम सम्बन्धों को अच्छा रखने के लिए गुरु अथवा पिता को गुलाबी रंग के वस्त्र भेंट में दें।
  12. मीन (Pisces):केतु द्वादश नाम का पाठ करने से नौकरी व बिज़नेस में सफलता मिलेगी।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

“जयपुर में अपने घर” का सपना साकार करने का सबसे अच्छा मौका

 

JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स JAIPUR, मात्र 6500/- प्रति वर्गगज वाटिका, टोंक रोड, कॉल 9314188188

 

From around the web