Ramcharitmanas Controversy: रामचरितमानस विवाद पर अखिलेश यादव ने उठाया बड़ा कदम, स्वामी प्रसाद मौर्य को किया तलब

नई दिल्ली। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य रामचरितमानस की चौपाई पर बयान देकर घिर गए हैं। साधु-संतों से लेकर हिंदू संगठनों तक सत्तारूढ़ बीजेपी के नेताओं ने भी स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विवादित बयान को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की चुप्पी पर भी सवाल उठ रहे हैं।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
विवाद बढ़ने के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव अब एक्टिव मोड में आते नजर आ रहे हैं। रामचरितमानस विवाद के बीच अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य को तलब किया है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के सामने अपना पक्ष रखने के लिए स्वामी प्रसाद यादव उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे हैं।
यह खबर भी पढ़ें: खुदाई में जमीन के अंदर से निकले 20 घर, गड़ा मिला एक हजार साल पुराना खजाना, जिसने भी देखा...
समाजवादी पार्टी कार्यालय में अखिलेश यादव और स्वामी प्रसाद मौर्य की बैठक हुई। समाजवादी पार्टी के सूत्रों के मुताबिक अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य को रामचरितमानस को लेकर दिए विवादित बयान को लेकर तलब किया है। बताया जाता है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस को लेकर दिए गए बयान से अखिलेश यादव नाराज हैं।
यह खबर भी पढ़ें: पत्नी घमंडी ना हो जाए... तो इसलिए 200 करोड़ मिलने की बात पति ने किसी को नहीं बताई!
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से खुद को अलग कर लिया था। शिवपाल यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से बचते हुए कहा था कि समाजवादी पार्टी राम और कृष्ण के आदर्शों पर चलने वाली पार्टी है। हालांकि इस पूरे विवाद पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुप्पी साध ली, जिसे लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे। स्वामी प्रसाद मौर्य ने अखिलेश की चुप्पी को सहमति करार दिया था। स्वामी प्रसाद के इस बयान को अखिलेश यादव की उनसे नाराजगी की एक वजह माना जा रहा है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप