यूरोप में राजस्थानी घाघरा लूगड़ी ने दिलाई अन्तर्राष्ट्रीय पहचान, सोशल मीडिया से धोली मीणा बनी सेलिब्रिटी

 
dholi meena
रिपोर्ट - बनवारी चंदवाड़ा

जयपुर। 'केसरिया बालम आओ नी, पधारो म्हारे देश' वाला संगीत अक्सर हमे राजस्थान में आए दिन सुनने को मिल जाता है, ये वो संगीत है जो देश-विदेश से आए पावणों का पलक पावड़े बिछाकर स्वागत करता है व साथ ही यहां के कल्चर, संस्कृति, विरासत व परम्परा का भी आभास कराता है लेकिन अगर यही अहसास गौरों के देश में मिल जाए तो बात ही कुछ और हो जाती है। राजस्थान की एक महिला ऐसा ही आभास यूरोप में गौरों -गौरियों के बीच रहकर करवा रही है जिनका नाम है निरमा उर्फ धोली मीणा। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

कहते है राजस्थानी जहां भी जाते है, अपने पहनावे व रहन सहन को लेकर छा जाते है और ऐसा ही कुछ कर दिखाया है राजस्थान के दौसा जिले की धोली मीणा ने। दरअसल, धोली मीणा सोशल मीडिया पर यूरोप के बीच में बिकनी गर्ल्स के बीच घाघरा लुगड़ी पहने नजर आई जिसके बाद धोली के पहनावे के सब कायल हो गए है। धोली मीणा यूरोप में रहकर राजस्थान का प्रमुख खाना दाल-बाटी चूरमा का आनंद लेती है इतना ही नहीं, आईएफएस की पत्नी धोली ने विदेशी महिलाओं को भी दोस्त बनाया है, जिसके बाद धोली ने उन्हें भी राजस्थानी रंग में रंगते हुए राजस्थानी गानों पर नृत्य करवा दिया है। 

यह खबर भी पढ़ें: World का सबसे Dangerous Border, बिना गोली चले हो गई 4000 लोगों की मौत, कुछ रहस्‍यमय तरीके से हो गए गायब

कुछ माह पूर्व एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें भारतीय संस्कृति को अपनाने वाली एक महिला पारंपरिक परिधान पहनकर यूरोप में एक बीच पर नजर आई थी और इस बीच पर मौजूद अन्य लड़कियां बिकनी में थी इस वीडियो में नजर आ रही महिला का नाम धोली मीणा है जो यूरोप के माल्टा में अपने पति भारतीय विदेश सेवा के ऑफिसर लोकेश मीणा के साथ रहती है।

dholi meena 1

यह खबर भी पढ़ें: बेटी से मां को दिलाई फांसी, 13 साल तक खुद को अनाथ मानती रही 19 साल की बेटी, जाने क्या था मामला

IFS पति लाइम लाइट से दूर तो पत्नी के सोशल मीडिया पर हजारों फॉलोवर्स
यूरोप में भारतीय दूतावास में तैनात लोकेश मीणा तो लाइमलाइट से दूर रहते हैं, लेकिन उनकी पत्नी भारतीय संस्कृति और राजस्थानी परंपरा से ओतप्रोत रहती है और इंस्टाग्राम पर राजस्थानी संस्कृति से जुड़े वीडियो डालती है, जो अब पूरे देश ही नहीं बल्कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर फेमस हो चुकी है। धोली मीणा का नाम निरमा मीणा है लेकिन निरमा सोशल मीडिया पर धोली मीणा के नाम से प्रसिद्ध है वही धोली मीणा वायरल ‘काकी ऑन बीच’ के नाम से भी जानी जाने लगी है इंस्टाग्राम पर उनके लगभग 14 हजार से अधिक फॉलोवर्स है।

dholi meena 2

यह खबर भी पढ़ें: शादी किए बगैर ही बन गया 48 बच्चों का बाप, अब कोई लड़की नहीं मिल रही

घाघरा लुगड़ी पहन करती है शॉपिंग
धोली मीणा पहले अंग्रेजी नहीं जानती थी ऐसे में उसे विदेश में रहना और बाजार से कुछ खरीद के लाना बड़ी परेशानी का काम था लेकिन धीरे-धीरे धोली मीणा अंग्रेजी में एक्सपर्ट हो गई और अब वह आसानी से बाजार में जाकर शॉपिंग करती है और लंदन की सब्जी मंडी में भी राजस्थानी अंदाज में पीली लुगड़ी पहन कर सब्जियां खरीदती है एक और जहां बीच पर लड़कियां छोटे- छोटे कपड़ों में मौजूद रहती हैं वही धोली मीणा पारंपरिक ड्रेस में रहती है तो आकर्षण का केंद्र धोली ही बन जाती है और विदेशी महिलाएं धोली के साथ सेल्फी भी लेने से नहीं चूकती हैं।

dholi meena 3

यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा

पारंपरिक त्योहारों के साथ विदेश में दाल बाटी का तड़का
धोली मीणा सात समंदर पार यूरोप में रहती है लेकिन आज भी भारतीय व राजस्थानी त्योहारों को पारंपरिक रीति रिवाज से मनाती है और राजस्थान का प्रमुख खाना दाल- बाटी भी यूरोप में बनाती है धोली मीणा का माल्टा के बीच पर बनाया गया वीडियो काफी फेमस रहा और उसको 100 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिले है धोली मीणा ने अब यूरोप की महिलाओं को दोस्त भी बना लिया है और वर्तमान में एक कंपनी में जॉब करने वाली मालदीव की महिला नियाक्षा भी धोली की दोस्त है वह भी धोली मीना से प्रेरित होकर राजस्थानी लुगड़ी पहनती है। हर जगह धोली मीणा अपनी पारंपरिक परिधान घाघरा- लुगड़ी में घूमती बल्कि फोटो खिंचवाती व रिल्स बनाती, अपने इसी अंदाज की वजह से धोली मीणा वायरल हो गई और पूरे देश मे फेमस हो गई।

dholi meena 5

यह खबर भी पढ़ें: ऐसा गांव जहां बिना कपड़ों के रहते हैं लोग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी पति लोकेश मीणा संग पहुँची विदेशी धरती पर
धोली मीणा जयपुर के पास जमवारामगढ के थोलाई गांव की रहने वाली है यही से धोली ने अपनी शिक्षा पूरी की है। धोली का ससुराल राजस्थान के दौसा जिले के निमाली गांव में है, धोली मीणा की शादी वर्ष 2006 में भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी लोकेश मीणा के साथ हुई थी वहीं शादी के बाद धोली मीणा की जिंदगी बदल गई और वह गांव से निकलकर वर्ष 2010 में पहली बार विदेश पहुंची, जब उनके पति अफ्रीका के जांबिया स्थित भारतीय उच्चायोग में पोस्टेड थे यहां धोली मीणा 2014 तक अपने पति के साथ रही, फिर आईएफएस लोकेश मीणा का तबादला अमेरिका के वाशिंगटन डीसी स्थित भारतीय दूतावास में हो गया जिसके बाद दोनों पति-पत्नी अमेरिका के वाशिंगटन में 2014 से 2019 तक रहे इसके बाद जुलाई 2021 में यूरोप के माल्टा में भारतीय उच्चायोग में तबादला हो गया और तभी से वे माल्टा में हैं।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web