Rajasthan: उदयपुर में एक परिवार के 6 लोगों की मौत से मचा हड़कंप, चार बच्चों सहित माता-पिता का शव देखकर दहल गया दिल

घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिए है।
 
Rajasthan: उदयपुर में एक परिवार के 6 लोगों की मौत से मचा हड़कंप, चार बच्चों सहित माता-पिता का शव देखकर दहल गया दिल

जयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जहां एक ही परिवार के 6 लोगों के संदिग्ध अवस्था में शव मिले है। उदयपुर के गोगुन्दा पुलिस थाना झाड़ोली के गोल नेड़ी गांव में प्रकाश गमेती के घर में उसके परिवार के सभी सदस्य अचेत अवस्था में पड़े मिले। सभी की मौत हो चुकी है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिए है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

जानकारी के अनुसार, झाड़ोली पंचायत के गोल नेड़ी गांव में प्रकाश प्रजापत (30), उसकी पत्नी दुर्गा बाई (27) और चार मासूम बेटे सोमवार को अपने आधे पक्के व आधे कच्चे मकान में फांसी के फंदे पर लटके हुए मिले। इन चारों बेटों में सबसे बड़ा बेटा 8 साल, दूसरे नंबर का बेटा 5 साल, तीसरे नंबर का बेटा 3 साल और सबसे छोटा बेटा 2 साल का है। मृतक के भाई को सबसे पहले इस वारदात की जानकारी मिली और उसने ही पुलिस और गांववालों को सूचना दी।

यह खबर भी पढ़ें: लंदन से करोड़ों की ‘बेंटले मल्सैन’ कार चुराकर पाकिस्तान ले गए चोर! जाने क्या है पूरा मामला?

रिपोर्टस के अनुसार गोगुंदा पुलिस ने बताया कि सोमवार सवेरे सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस टीम पहुंची। घर का दरवाजा खोलकर देखा तो पुलिस भी हैरान रह गई। कमरे के अंदर चारों तरफ लाशें थीं। पुलिस ने सभी शवों को राजकीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। घर को सील कर दिया गया है। मौके पर फॉरेसिंक की टीमें और डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया और घर की तलाशी ली गई। 

यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा

बता दें गोगुन्दा पुलिस ने अभी तक परिवार की पहचान सार्वजनिक नहीं की है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस इस हादसे की सभी एंगल से जांच कर कर रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस इस घटना में आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से जांच करने जुट गई है। वहीं इस दर्दनाक हादसे के बाद आसपास के कई गांवों में हड़कंप मच गया है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web