Rajasthan Politics: पायलट समर्थक आचार्य प्रमोद ने राजस्थान की सियासत पर दिया बड़ा बयान, बोले- जल्द होगा नया सवेरा

राजस्थान की सियासत पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में जल्द नया सवेरा होगा। प्रियंका गांधी के करीबी आचार्य प्रमोद आज स्पीकर सीपी जोशी से मिले।
जयपुर। राजस्थान की सियासत पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में जल्द नया सवेरा होगा। प्रियंका गांधी के करीबी आचार्य प्रमोद ने आज जयपुर में विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी से मुलाकात की। मीडिया से बात करते हुए आचार्य प्रमोद ने इस मुलाकात को गैर सिसायी करार दिया। उन्होंने कहा कि राजस्थान की सियासी हालात पर कांग्रेस आलाकमान की नजर है। कांग्रेस लीडरशिप बहुत जल्द फैसला लेगी। गहलोत समर्थकों के इस्तीफे पर कहा कि हर विधायक कांग्रेस नेतृत्व के फैसले के साथ खड़ा है। जल्द ही इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
पायलट समर्थक माने जाहे हैं आचार्य प्रमोद
बता दें, आचार्य प्रमोद सचिन पायलट समर्थक माने जाते हैं। पायलट को सीएम बनाने की मांग को लेकर बयान देते रहे हैं। आचार्य प्रमोद और स्पीकर जोशी को काफी अहम माना जा रहा है। हालांकि, उन्होंने कहा कि यह सियासी मुलाकात नहीं है। उन्होंने कहा कि स्पीकर भी मानते है कि जो भी फैसला होगा वह हर विधायक स्वीकार करेगा। चाहे वह सीएम गहलोत हो या फिर सचिन पायलट।
यह खबर भी पढ़ें: ऐसा गांव जहां बिना कपड़ों के रहते हैं लोग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह
कांग्रेस आलाकमान करेगा निर्णय
आचार्य प्रमोद ने कहा कि 25 सितंबर को जो हुआ, उन परिस्थितियों को ध्यान में रखकर ही कांग्रेस नेतृत्व फैसला लेगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। गहलोत समर्थक विधायकों पर कार्यवाही करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिन्हें कार्यवाही करनी है, फैसला उन्हीं लोगों को करना है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप