Rajasthan Politics: क्या पायलट संग फिर खेला? 102 Vs 18... गहलोत की सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी से खुले सारे राज

 
gehlot letter

Rajasthan Politics: राजस्थान सीएम की वायरल हो रही इस चिट्ठी में करीब 10 प्वाइंट्स हैं, जिनमें एक जगह 102 vs 18 लिखा है। जिसका सीधा मतलब है कि उन्होंने अपने हक में बहुमत का जिक्र भी पार्टी नेतृत्व के सामने किया है। वहीं चिट्ठी में एक जगह पर सीपी जोशी का नाम भी लिखा हुआ है। क्या फिर सचिन पायलट सीएम की रेस में पिछड़ जाएंगे?

 

जयपुर। Rajasthan Politics: राजस्थान में क्या सीएम परिवर्तन की तैयारी हो रही है? कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस (Congress President Election) से बाहर होने के बाद सवाल उठ रहे कि क्या अशोक गहलोत अब मुख्यमंत्री का पद भी छोड़ेंगे? सचिन बनेंगे राजस्थान सरकार के अगले पायलट? सूबे में जारी सियासी संकट के बीच अशोक गहलोत (Ashok gehlot) और सचिन पायलट (Sachin Pilot) दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं, गुरुवार को दोनों नेताओं की सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से अलग-अलग मुलाकात हुई। कांग्रेस अध्यक्षा से मुलाकात के बाद दोनों ही दिग्गजों ने कहा कि मुख्यमंत्री को लेकर फैसला अब आलाकमान लेगा। भले ही अशोक गहलोत ने गेंद पार्टी नेतृत्व के पाले में डाल दिया है लेकिन सोनिया संग मुलाकात के बाद उनकी एक चिट्ठी तेजी से वायरल हो रही। जिसके एक प्वाइंट में उन्होंने अपने पक्ष में बहुमत होने का दावा किया है।

यह खबर भी पढ़ें: बेटी से मां को दिलाई फांसी, 13 साल तक खुद को अनाथ मानती रही 19 साल की बेटी, जाने क्या था मामला

गहलोत नहीं छोड़ेंगे सीएम पद की दावेदारी!
अशोक गहलोत की चिट्ठी के इस प्वाइंट पर गौर करें तो लिखा है 102 Vs 18 । इस प्वाइंट को लेकर चर्चा शुरू हो गई कि अशोक गहलोत ने अपने पक्ष में 102 विधायक जबकि पायलट खेमे में 18 विधायक का दावा किया है। दरअसल, गहलोत जब गुरुवार को सोनिया गांधी से मिलने 10 जनपथ पहुंचे तो उनके हाथ में एक चिट्ठी नजर आई। इसी चिट्ठी के कुछ प्वाइंट्स वायरल होने लगे। इसकी शुरूआती लाइन में लिखा है, 'जो हुआ बुरा हुआ, मैं बहुत आहत हूं।' गहलोत की इस चिट्ठी को एक तरह से 25 सितंबर को जयपुर में हुए घटनाक्रम के माफीनामे के तौर पर देखा जा रहा था।

यह खबर भी पढ़ें: शादी किए बगैर ही बन गया 48 बच्चों का बाप, अब कोई लड़की नहीं मिल रही

102 Vs 18 का क्या है पूरा मामला?
हालांकि, राजस्थान सीएम की वायरल हो रही इस चिट्ठी में करीब 10 प्वाइंट्स हैं, जिनमें एक जगह 102 vs 18 लिखा है। जिसका सीधा मतलब है कि उन्होंने अपने हक में बहुमत का जिक्र भी पार्टी नेतृत्व के सामने किया है। वहीं चिट्ठी में एक जगह पर सीपी जोशी का नाम भी लिखा हुआ है। फिलहाल वायरल हो रही चिट्ठी से साफ है कि अशोक गहलोत अपनी दावेदारी बनाए रखेंगे। हालांकि, पूरे घटनाक्रम पर कांग्रेस के दिग्गज नेता केसी वेणुगोपाल ने गुरुवार को साफ कर दिया कि राजस्थान के सीएम को लेकर एक-दो दिन में फैसला हो जाएगा।

यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा

मैं कांग्रेस का वफादार सिपाही हूं- गहलोत
इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद कहा था कि मैं कांग्रेस का वफादार सिपाही हूं, पूरे मामले पर सोनिया गांधी से खेद जताया है। मैंने सोनिया गांधी से बैठकर बातचीत की, जिस प्रकार से पिछले 50 सालों के दौरान कांग्रेस में इंदिरा गांधी के वक्त से राजीव जी और उनके बाद सोनिया गांधी के संग एक वफादार सिपाही के रूप में मैंने काम किया है।

यह खबर भी पढ़ें: ऐसा गांव जहां बिना कपड़ों के रहते हैं लोग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

अशोक गहलोत ने कहा कि सोनिया गांधी के अशीर्वाद से मुझे सबकुछ मिला, मंत्री रहा मुख्यमंत्री बना, जो घटना हुई, उसने हिला कर रख दिया है और मुझे दुख है। देश में संदेश गया कि मैं सीएम बने रहना चाहता हूं। मैंने सोनिया गांधी घटनाक्रम पर माफी मांगी है, एक फैसला करते वक्त एक लाइन का प्रस्ताव पारित होता है। मैं उस प्रस्ताव को पारित नहीं कर पाया है, मुझे दुख रहेगा।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

“जयपुर में अपने घर” का सपना साकार करने का सबसे अच्छा मौका

JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स JAIPUR, मात्र 6500/- प्रति वर्गगज वाटिका, टोंक रोड, कॉल 9314188188

From around the web