AIMIM के आरोपों पर रेलवे का दावा, स्पीड के चलते उछलकर खिड़की में लगे पत्थर

पार्टी के प्रवक्ता वारिस पठान ने ट्वीट कर टूटे कांच ट्रेन के अंदर की कई तस्वीरें भी शेयर की थीं।
 
AIMIM के आरोपों पर रेलवे का दावा, स्पीड के चलते उछलकर खिड़की में लगे पत्थर

गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर AIMIM के नेता बीते दिन गुजरात पहुंचे। ओवेसी वंदे भारत ट्रेन से सूरत जा रहे थे। तब ओवैसी को निशाना बनाकर ट्रेन पर पथराव किया गया, जिससे बोगी की खिड़की के कांच में दरार आ गई थी। दरअसल, ये आरोप पार्टी के प्रवक्ता वारिस पठान ने लगाए थे। इस पर अब रेलवे ने सफाई दी है। बड़ौदा जीआरपी के मुताबिक, ट्रेन पर कोई पथराव नहीं हुआ था। बल्कि ट्रेन की स्पीड की वजह से कुछ पत्थर उछल कर ट्रेन के शीशे से टकरा गए थे, इससे खिड़की के कांच में दरार आ गई। ट्रेन के अंदर किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।

विज्ञापन: जयपुर में निवेश का अच्छा मौका JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 3.21 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

पार्टी के प्रवक्ता वारिस पठान ने ट्वीट कर टूटे कांच ट्रेन के अंदर की कई तस्वीरें भी शेयर की थीं। इन तस्वीरों में ट्रेन का टूटा कांच दिखाई दे रहा था। इन फोटो में वारिस पठान अन्य साथियों के साथ ओवैसी के बगल में बैठे हुए नजर आ रहे हैं। ट्वीट में वारिस ने लिखा कि आज शाम जब हम असदुद्दीन ओवैसी, साबिर काबलीवाला टीम के साथ सूरत के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने ट्रेन पर पत्थर फेंके, जिससे कांच टूट गया।

यह खबर भी पढ़ें: जब लाखों का मालिक निकला दिव्यांग भिखारी! ...तो सच जानकर ये महसूस किया शख्स ने

ओवैसी ने इस बार गुजरात की 30 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया है। इसमें कच्छ जिले की अबडासा, मांडवी, भुज, अंजार, गांधीधाम और बनासकांठा की वडगाम, पाटण जिले के सिद्धपुर सीट के साथ अहमदाबाद की मुस्लिम बहुल वाली पांच सीटों पर लड़ने का फैसला किया है। इनमें वेजलपुर, दरियापुर, जमालपुर खाड़िया, दाणी लीमडा सीटें शामिल हैं। इसके अलावा देवभूमि द्वारका की खेड़ब्रह्मा के साथ जूनागढ़, पंचमहाल, गिर सोमनाथ, भरूच, सूरत, अरवल्ली, जामनगनर, आणंद और सुरेंद्र नगर की कुछ सीटों को भी शामिल किया गया है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web