पंजाब: मुख्यमंत्री आवास के पास मिला जिंदा बम शेल, अलर्ट के बाद इलाका किया गया सील

 
live bomb shell found near punjab chief minister residence

जिंदा बम शेल मुख्यमंत्री के हैलीपैड के पास से बरामद हुआ। अगर यह बम फट जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि, समय रहते मौके पर बम निरोधक दस्ता पहुंच गया और बम को निष्क्रीय कर दिया।

 

चंडीगढ़। चंडीगढ़ में पंजाब के मुख्यमंत्री आवास के पास सोमवार को एक जिंदा बम शेल मिला। इसकी बरामदगी आज शाम कंसल और नयागांव टी-प्वाइंट के पास से हुई। बम की सूचना कंट्रोल रूम को दी गई और फिर पूरे इलाके को सील कर दिया गया। सुरक्षा अधिकारियों की ओर से इसकी सूचना सेना को भी दी जा चुकी है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

चंडीगढ़ आपदा प्रबंधन के नोडल अधिकारी संजीव कोहली ने कहा कि बम को निष्क्रीय कर दिया गया है और यहां आवाजाही रोक दी गई है। इस मामले की सूचना मिलते ही मोहाली और चंडीगढ़ दोनों जगहों से पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि बम वहां कैसे पहुंचा। मालूम हो कि इससे पहले भी इस इलाके में बम के गोले मिल चुके हैं।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उठने लगे सवाल
बताया जा रहा है कि अगर यह बम फट जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि, समय रहते मौके पर बम निरोधक दस्ता पहुंच गया और बम को निष्क्रीय कर दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, यह बम शेल मुख्यमंत्री के हैलीपैड के पास से बरामद हुआ। जाहिर है कि यह इलाका पूरी तरह से संवेदनशील जोन में आता है। ऐसे में बेहद सुरक्षित माने जाने वाली जगह पर बम का मिलना हैरान करने वाला है। साथ ही यह घटना सुरक्षा व्यवस्था में सेंधमारी की ओर भी इशारा करती है। 

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

घटना के वक्त आवास पर नहीं थे सीएम मान 
रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना सोमवार शाम करीब 4 से 4:30 बजे के बीच सामने आई। पंजाब के सीएम के हेलीपैड और आवास के पास आम के बागान हैं, जहां सबसे पहले ट्यूबवेल ऑपरेटर ने जिंदा बम देखा। इसके तुरंत बाद इसकी सूचना बम निरोधक दस्ता तक पहुंचाई गई। बताया जा रहा है कि बम की बरामदी के वक्त सीएम भगवंत मान अपने आवास पर नहीं थे। हालांकि, इस घटना को देखते हुए सीएम आवास समेत आसपास के इलाकों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web