पं. नेहरू बाल दिवस राज्यस्तरीय समारोह में बच्चों को किया सम्मानित

बच्चों की प्रतिभा संवेदनशीलता के साथ निखारें: आफरीदी
 
bal diwas

जयपुर। राजस्थान ललित कला अकादमी एवं पं. जवाहर लाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय बाल दिवस समारोह में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी एवं वरिष्ठ साहित्यकार फारूक आफरीदी ने कहा कि बच्चे देश की अमूल्य धरोहर हैं। इनके साथ संवेदनशील दृष्टिकोण रखना और उनकी प्रतिभाओं को निखारना समाज का दायित्व है। पं. जवाहर लाल नेहरू ने बच्चों के रचनात्मक विकास के लिए हमेशा प्रेरणा देते हुए उनके उत्थान को प्राथमिकता दी। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

बच्चों के हितों के लिए राज्य सरकार संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि बच्चों में एक-दूसरे के प्रति नफरत की भावना नहीं होती, उनमें कोई रंग भेद, जाति भेद, धर्म भेद नहीं होता। वे हम सबको एकता का संदेश देते हैं। इस अवसर पर आफरीदी ने पं. नेहरू बाल कवि सम्मान तथा चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को स्मृति चिन्ह एवं पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। 14 बाल कवियों को 5100-5100 रुपए और 28 बाल चित्रकारों को एक-एक हजार रुपए के नकद पुरस्कार दिए गए।

यह खबर भी पढ़ें: भूल से महिला के खाते में पहुंचे 70 लाख डॉलर और फिर...

bal diwas

कार्यक्रम के आरम्भ में नेहरू बाल साहित्य अकादमी के चैयरमेन इकराम राजस्थानी ने आगुन्तकों का स्वागत करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार ने देश की पहली बाल साहित्य अकादमी का गठन कर एक नया इतिहास रचा है। हम अकादमी के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक कार्यक्रम आरम्भ करने जा रहे है।

यह खबर भी पढ़ें: World का सबसे Dangerous Border, बिना गोली चले हो गई 4000 लोगों की मौत, कुछ रहस्‍यमय तरीके से हो गए गायब

राजस्थान ललित कला अकादमी के अध्यक्ष लक्ष्मण व्यास ने कहा कि चित्र प्रतियोगिता में नेहरू जी के सपनों के भारत को लेकर बच्चों ने जो चित्र उकेरे हैं वे स्वागत योग्य है। इस अवसर पर मेरे सपनों का भारत शीर्षक से 12 बच्चों ने स्वरचित काव्य पाठ कर श्रोताओं का मन मोह लिया।

bal diwas 3.jpeg

कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष अवधेश दिवाकर ने कहा कि बच्चों पर किसी भी प्रकार का अत्याचार नहीं होना चाहिए यह जिम्मेदारी शिक्षकों और अभिभावकों की समान रूप से है। 

यह खबर भी पढ़ें: बेटी से मां को दिलाई फांसी, 13 साल तक खुद को अनाथ मानती रही 19 साल की बेटी, जाने क्या था मामला

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजस्थान हिन्दी ग्रन्थ अकादमी के निदेशक डाॅ. बी.एल. सैनी ने कहा कि राजस्थान सरकार बालकों के स्वास्थ्य शिक्षा पोषण एवं तकनीकी ज्ञान सहित सर्वांगीण विकास के लिए अद््भुत काम कर रही है और राजस्थान के बच्चे देश विदेश में प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। अब यह काम नेहरू बाल साहित्य अकादमी के माध्यम से आगे बढ़ेगा।

कार्यक्रम के अन्त में नेहरू बाल साहित्य अकादमी के सचिव राजेन्द्र मोहन शर्मा ने कहा कि पं. नेहरू के सपनों के अनुसार हमारी अकादमी विज्ञान और साहित्य के क्षेत्र में बालकों की प्रतिभा को उजागर करने में जुट गई है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web