Pauri Bus Accident: पौड़ी में बारातियों से भरी बस गहरी खाई में गिरी, 32 लोगों की मौत, PM Modi ने जताया शोक

बस हरिद्वार जिले के लालढांग से बारात लेकर पौड़ी के बीरोंखाल गांव जा रही थी। बस में 40-50 लोग सवार थे। 

 
Pauri Bus Accident

पौड़ी गढ़वाल। उत्तराखंड के पौड़ी में मंगलवार रात को बड़ा सड़क हादसा हो गया। पौड़ी गढ़वाल बस हादसे में 32 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, सुबह 6 लोगों को जिंदा रेस्क्यू किया गया है। बस हरिद्वार जिले के लालढांग से बारात लेकर पौड़ी के बीरोंखाल गांव जा रही थी। बस में 40-50 लोग सवार थे। बस अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। फिलहाल मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई हैं। अबतक 21 लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया जा चुका है।

यह खबर भी पढ़ें: विदाई के समय अपनी ही बेटी के स्तनों पर थूकता है पिता, फिर मुड़वा देता है सिर, जानें क्यों?

पौड़ी में मंगलवार की देर रात बस हादसा हुआ था, जिसमें सीमड़ी गांव के पास बारातियों को लेकर जा रही बस 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई थी। बस हरिद्वार जिले के लालढांग से पौड़ी के बीरोंखाल गांव जा रही थी। रास्ते में अचानक बस अनियंत्रित हो गई, जिससे यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि कोटद्वार और पौड़ी से करीब 150 किलोमीटर दूर हुए इस हादसे में करीब 32 लोगों की मौत हो चुकी है। जानकारी मिलने के बाद पौड़ी के जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे, एसडीएम स्मिता परमार घटनास्थल पर पहुंचे थे।

यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा

पीएम मोदी जताया दुख
पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड के पौड़ी में हुआ बस हादसा दिल दहला देने वाला है। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। प्रार्थना है कि जो लोग घायल हुए हैं, वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। बचाव कार्य जारी है। प्रभावितों को हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी।


सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर तत्काल राहत पहुंचाने का निर्देश दिया था। बता दें कि श्रीनगर, कोटद्वार, सतपुली और रुद्रपुर से एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीमें घटनास्थल पर बचाव कार्य में लगी हैं।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

“जयपुर में अपने घर” का सपना साकार करने का सबसे अच्छा मौका

JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स JAIPUR, मात्र 6500/- प्रति वर्गगज वाटिका, टोंक रोड, कॉल 9314188188

From around the web