Pauri Accident : पल भर में मातम में बदली शादी की खुशियां... बस खाई में गिरने से 25 लोगों की मौत

 
uttarakhand pauri accident

Pauri Accident उक्‍त बस में 45 बराती सवार थे। जिसमें से 25 लोगों की मौत हो गई है। 20 लोगों को खाई से निकाल कर अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। जिनमें से दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई।

देहरादून। Pauri Accident : पौड़ी में बरात लेकर जा रही बस सिमडी गांव के पास दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई। बताया गया कि उक्‍त बस में 45 बराती सवार थे। जिसमें से 25 लोगों की मौत हो गई है। बुधवार दोपहर तक 20 लोगों को खाई से निकाल कर अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। जिनमें से दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई। वहीं गंभीर घायलों में हेली सेवा के जरिए एम्‍स ऋषिकेश पहुंचाया गया।

जिलाधिकारी पौड़ी ने हादसे की मजिस्‍ट्रेट जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। जांच करने वाले टीम को 15 दिन के अंदर रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए गए हैं। वहीं अब तक इस घटना का कारण बस की कमानि टूटना बताया जा रहा था, लेकिन अब प्रथम दृष्‍ट्या हादसे के दो बड़े कारण सामने आ रहे हैं। माना जा रहा है कि इन्‍हीं वजहों से 45 लोगों की जान पर बन आई।

यह खबर भी पढ़ें: लंदन से करोड़ों की ‘बेंटले मल्सैन’ कार चुराकर पाकिस्तान ले गए चोर! जाने क्या है पूरा मामला?

uttarakhand pauri accident 2

यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा

  • हादसे का पहला कारण बस का अनफिट होना बताया जा रहा है, क्‍योंकि 26 अक्‍टूबर को बस का फिटनेस सर्टिफिकेट एक्‍सापयर होने वाला था। तो इसे भी हादसे का एक कारण मानकर देखा जा रहा है।
  • हादसे का दूसरा और सबसे बड़ा कारण बस का ओवरलोड होना बताया जा रहा है। बस 28 सीटर थी और बस में करीब 45 लगभग दोगुने लोग सवार थे। ऐसे में माना जा रहा है कि यह हादसे का मुख्‍य कारण हो सकता है।

प्रत्‍यक्षदर्शियों ने बताया कि बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हालांकि पुलिस प्रशासन की टीम अभी भी हादसे के कारणों को पुष्टि करने में जुटी हुई है और जांच की जा रही है।

यह खबर भी पढ़ें: शादी किए बगैर ही बन गया 48 बच्चों का बाप, अब कोई लड़की नहीं मिल रही

uttarakhand pauri accident 3

यह खबर भी पढ़ें: ऐसा गांव जहां बिना कपड़ों के रहते हैं लोग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

पीएम मोदी  जताया दुख
पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड के पौड़ी में हुआ बस हादसा दिल दहला देने वाला है। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। प्रार्थना है कि जो लोग घायल हुए हैं, वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। बचाव कार्य जारी है। प्रभावितों को हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

“जयपुर में अपने घर” का सपना साकार करने का सबसे अच्छा मौका

 

JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स JAIPUR, मात्र 6500/- प्रति वर्गगज वाटिका, टोंक रोड, कॉल 9314188188

 

From around the web