PM नरेंद्र मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर, केवडिया में संबोधन के दौरान हुए भावुक
असरवा रेलवे स्टेशन से अहमदाबाद-उदयपुर ट्रेन को रवाना करवाकर उदयपुर-अहमदाबाद के बीच ब्रॉडगेज ट्रैक का उद्घाटन किया।

गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गुजरात दौरे का दूसरे दिन अहमदाबाद पहुंचे। यहां उन्होंने असरवा रेलवे स्टेशन से अहमदाबाद-उदयपुर ट्रेन को रवाना करवाकर उदयपुर-अहमदाबाद के बीच ब्रॉडगेज ट्रैक का उद्घाटन किया। इस तरह आज से अहमदाबाद से उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ समेत 6 जिलों तक पहुंचने के लिए रेल यात्रियों का सफर आसान हो गया। सरदार पटेल की जयंती के मौके पर पीएम मोदी केवडिया पहुंचे। इसके बाद बनासकांठा जिले के थराद में 8034 करोड़ के विभिन्न प्रोजेक्टों का भूमिपूजन और विकास कार्यों की घोषणा की। अपने संबोधन में उन्होंने मोरबी हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि पीड़ित परिवारों की मदद के लिए सरकार की ओर से कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
विज्ञापन: जयपुर में निवेश का अच्छा मौका JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 3.21 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
पीएम स्टेच्यू ऑफ यूनिटी में 2 नए पर्यटन आकर्षण केन्द्रों का उद्घाटन किया। एकता दिवस के समारोह में पहले प्रधानमंत्री सरदार पटेल जयंती के अवसर पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में पुष्पांजलि भी अर्पित की। इसके बाद भूलभुलैया उद्यान और मियाकी वन का लोकार्पण किया। बता दें, यहां बने भूलभुलैया गार्डन को 'श्री यंत्र' का आकार दिया गया है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला के हुए जुड़वां बच्चे, DNA Test में दोनों के पिता अलग, क्या कहना है मेडिकल साइंस का?
वहीं, मियावाकी वन जापानी वनस्पतिशास्त्री अकीरा मियावाकी की पद्धति से निर्मित है। तो वही केवडिया में अपने संबोधन के दौरान पीएम भावुक हो गए। उन्होंने कहा, मैं एकता नगर में हूं, लेकिन मेरा मन मोरबी के पीड़ितों से जुड़ा है। शायद ही जीवन में मैंने बहुत कम ऐसी पीड़ा अनुभव की होगी। एक तरफ करूणा से भरा पीड़ित दिल है तो दूसरी ओर कर्त्तव्य पथ है। जिन लोगों को अपना जीवन गंवाना पड़ा हैं, मैं उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप