PM Modi's Gujarat visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय गुजरात दौरा, 36वें राष्ट्रीय खेलों का करेंगे उद्घाटन

मोदी सूरत में 2.7 किमी लंबा रोड शो किया और इसके बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित किया।
 
PM Modi's Gujarat visit

सूरत। सूरत में रोड शो के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय गुजरात दौरा शुरू हो गया है। मोदी सूरत में 2.7 किमी लंबा रोड शो किया और इसके बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम ने कहा, ‘सूरत के लोग वो दौर कभी भूल नहीं सकते, जब महामारियों को लेकर, बाढ़ की परेशानियों को लेकर यहां दुष्प्रचार को हवा दी जाती थी। यहां के व्यापारियों से मैंने एक बात कही थी कि अगर सूरत शहर की ब्रांडिंग को गई तो हर सेक्टर, हर कंपनी की ब्रांडिंग अपने आप हो जाएगी। आज सूरत के सभी लोगों ने ऐसा कर के दिखा दिया है। मुझे खुशी है कि आज दुनिया के सबसे तेजी से विकसित होते शहर में सूरत का नाम है।' 

यह खबर भी पढ़ें: शादी किए बगैर ही बन गया 48 बच्चों का बाप, अब कोई लड़की नहीं मिल रही

उन्होंने आगे कहा, 'पिछले 20 वर्षों में सूरत ने बाकी शहरों की अपेक्षा तेजी से प्रगति की है। यह प्रसिद्धि आपकी मेहनत का ही प्रमाण है। यहां के नए ड्रेनेज सिस्टम ने शहर को नया जीवन दान दिया है। नई टेक्नोलॉजी से शहर को स्वच्छ करने में बहुत मदद मिली है। यहां झुग्गियों की संख्या में भी काफी कमी आई है। झुग्गी-बस्ती में रहने वाले करीब 80 हजार गरीब लोगों के लिए घर बनाए गए हैं। इससे इनके जीवन में सुधार आया है। डबल इंजन की सरकार बनने के बाद घर भी तेजी से बन रहे हैं और दूसरी अन्य सुविधाएं भी तेजी से मिलने लगी हैं।'

उन्होंने कहा, ‘डबल इंजन की सरकार बनने के बाद तो घर बनाने में भी तेजी आई है और सूरत के गरीबों, मिडिल क्लास को दूसरी सुविधाएं भी मिलने लगी हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत देश में अभी तक लगभग 4 करोड़ गरीब मरीजों को मुफ्त इलाज मिल चुका है। इसमें से 32 लाख से अधिक मरीज गुजरात के हैं और लगभग सवा लाख सूरत से हैं। इसके अलावा छोटे-मोटे रोजगार करने वाले 35 लाख साथियों को बिना गारंटी के बैंकों से सस्ता लोन मिल चुका है। इस सदी के शुरुआती दशकों में जब दुनिया में 3-P यानी पब्लिक-प्राइवेट और पार्टनरशिप की चर्चा होती थी, तब मैं कहता था कि सूरत 4-P का उदाहरण है। 4-P यानी कि पीपल, पब्लिक, प्राइवेट और पार्टनरशिप। यही मॉडल सूरत को विशेष बनाता है।' 

यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा

आपको बता दे पीएम नरेंद्र मोदी मोटेरा के मोदी स्टेडियम में 36वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अहमदाबाद नगर निगम और राज्य सरकार की ओर से लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में राज्य के कई शहरों से एक लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है। शाम को होने वाले उद्घाटन समारोह में बाहरी इलाकों से आने वाली बसों के लिए 25 से अधिक प्लॉटों में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। स्टेडियम में प्रवेश के लिए चार गेट बनाए गए हैं। VVIPs को गेट नंबर 3-4 से प्रवेश मिलेगा, जबकि आम लोगों को गेट नंबर 1-2 से स्टेडियम के मुख्य प्रवेश द्वार से प्रवेश दिया जाएगा। 

PM मोदी राजकोट में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 334.33 करोड़ रुपए से बने 3526 घरों कालोकार्पण करेंगे। इसके अलावा अंबाजी में 7200 करोड़ से अधिक की कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। अंबाजी मंदिर में दर्शन और पूजा करने के साथ गब्बर तीर्थ में महा आरती में शामिल होंगे। तो वही, 30 सितंबर को गांधीनगर रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इसी में सवार होकर वे कालूपुर स्टेशन पहुंचेंगे। यहां से 2 मेट्रो रेल रूट की शुरुआत करेंगे। अहमदाबाद के एईएस ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

“जयपुर में अपने घर” का सपना साकार करने का सबसे अच्छा मौका

JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स JAIPUR, मात्र 6500/- प्रति वर्गगज वाटिका, टोंक रोड, कॉल 9314188188

From around the web