PM Modi in Himachal: पीएम मोदी ने ऊना और चंबा में की रैलियां, देखो-देखो कौन आया, शेर आया के लगे नारे

PM ने कहा कि अपनी माता-बहनों की दर्द आपका ये बेटा नहीं समझेगा तो कौन समझेगा। 
 
PM Modi in Himachal: पीएम मोदी ने ऊना और चंबा में की रैलियां, देखो-देखो कौन आया, शेर आया के लगे नारे

शिमला। विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 दिन में तीसरी बार हिमाचल पहुंचे। PM पहले ऊना पहुंचे। यहां उनका गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। भीड़ के बीच पहुंचते ही जय श्रीराम और देखो-देखो कौन आया शेर आया शेर आया के नारे गूंजने लगे। प्रधानमंत्री ने ऊना में अपने भाषण की शुरुआत लोकल बोली से शुरू की। उन्होंने "और भई ऊने आलियों, कैसे हाल चाल है त्वाडा, ठीक ठाक हो' कहकर भाषण शुरू किया। उन्होंने मां चिंतपूर्णी, देव गुरुनानक जी की धरती को प्रणाम करते हुए कहा कि विपरीत भौगोलिक परिस्थियों वाले हिमाचल का जीवन बेहद कठिन रहा है। वंदे भारत ट्रेन और सड़कों का जाल बिछने से लोगों का जीवन आसान होगा। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी कई लोगों ने न कभी ट्रेन देखी होगी न कभी सवारी की होगी। आज हिंदुस्तान की सबसे आधुनिक ट्रेन चल पड़ी है। PM ने कहा कि अपनी माता-बहनों की दर्द आपका ये बेटा नहीं समझेगा तो कौन समझेगा। चंबा में PM ने कहा कि 2 दिन पहले मैं महाकाल की शरण में था और आज मणि महेश की शरण में हूं। हमने इस कहावत को बदल दिया कि पहाड़ का पानी और जवानी यहां के काम नहीं आती। आज पानी भी और जवानी भी दोनों काम आ रही है।

यह खबर भी पढ़ें: लंदन से करोड़ों की ‘बेंटले मल्सैन’ कार चुराकर पाकिस्तान ले गए चोर! जाने क्या है पूरा मामला?

PM ने चंबा में रिमोट से 180 मेगावाट की बजोली जल विद्युत परियोजना का लोकार्पण और 48 मेगावाट की चांजू में तीन जल विद्युत परियोजनाओं, 30.5 मेगावाट की दयोथल चांजू जल विद्युत परियोजना का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) का तीसरे चरण का शुभारंभ भी किया। इसके तहत PMGSY चरण एक व चरण दो में बनी सड़कों को अपग्रेड किया जाना है। साथ ही वंदे भारत देश की चौथी सेमी हाई स्पीड ट्रेन है। यह ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी। हिमाचल के अंब अंदौरा से नई दिल्ली के बीच ट्रेन 412 किमी दौड़ेगी। बुधवार को छोड़ सप्ताह में 6 दिन यह ट्रेन चलेगी। इससे दिल्ली और ऊना के बीच की दूरी करीब साढे 5 घंटे में तय होगी। दिल्ली से ट्रेन के चलने का समय सुबह 5:30 बजे होगा और 11:05 पर यह अंब अंदौरा पहुंचेगी। यह ट्रेन 21 अक्टूबर से नियमित तौर पर चलने लगेगी।

यह खबर भी पढ़ें: बेटी से मां को दिलाई फांसी, 13 साल तक खुद को अनाथ मानती रही 19 साल की बेटी, जाने क्या था मामला

प्रधानमंत्री ने कहा कि हिमाचल के लोगों ने भी पुराना रिवाज बदलने की ठान ली है। इसलिए डबल इंजन की सरकार हिमाचल में भी सरकार रिपीट करने का नया इतिहास बनाएगी। PM ने तंज कसते हुए कहा कि पूर्व की सरकारों ने 7 हजार किलोमीटर सड़कें बनाई और हमने 8 वर्षों में अब 12 हजार किमी ग्रामीण सड़कें बना दी। उन्होंने कहा कि हिमाचल में जब शांता जी और धूमल जी सीएम थे, उन्हें दिल्ली में अपने हक के लिए लड़ते देखा है लेकिन अब उनकी सरकार पहाड़ी प्रदेशों के लोगों को ज्यादा तरजीह दे रही है। पीएम ने कहा कि भारत की आजादी का अमृतकाल शुरू हो गया है। इसमें हमे हरेक हिंदुस्तानी का संकल्प पूरा करना है। आने वाले कुछ सालों में हिमाचल की स्थापना के भी 75 साल पूरा होने वाले है। यानी जब देश की आजादी के 100 साल पूरे होंगे तो हिमाचल भी अपनी स्थापना के 100 साल का जश्न मनाएगा। पहाड़ी क्षेत्रों में रोजगार की चुनौती पर PM ने कहा कि पावर प्रोजेक्ट से न केवल हिमाचल की आमदनी बढ़ेगी, बल्कि युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।

यह खबर भी पढ़ें: विदाई के समय अपनी ही बेटी के स्तनों पर थूकता है पिता, फिर मुड़वा देता है सिर, जानें क्यों?

ऊना रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी कनेक्टिविटी की समस्या रही है। PM ने कहा कि आज हिमाचल में देश की सबसे आधुनिक ट्रेन न केवल खड़ी हुई है, बल्कि दौड़ पड़ी है। दिल्ली में बैठे लोगों ने भी हिमाचल के हितों का कभी ध्यान नहीं रखा, जिसका खामियाजा यहां के भोले भाले लोगों को भुगतना पड़ा। पूर्व सरकारों ने कभी गड्ढों को भरने का प्रयास नहीं किया लेकिन हम विकास की नई इमारतें बना रहे हैं। जो सुविधाएं पिछली शताब्दी में लोगों तक पहुंच जानी चाहिए थी, वो अब मिल रही है। PM के दौरे को लेकर चंबा में कार्यक्रम स्थल के 10KM दायरे में निजी और सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया गया है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

“जयपुर में अपने घर” का सपना साकार करने का सबसे अच्छा मौका

JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स JAIPUR, मात्र 6500/- प्रति वर्गगज वाटिका, टोंक रोड, कॉल 9314188188

From around the web