PM Modi ने नागपुर को दी 75 हजार करोड़ की सौगात, ‘महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग’ के फेस-1 का किया उद्घाटन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र और गोवा के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने आज महाराष्ट्र में 75 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। पीएम ने नागपुर से बिलासपुर तक वंदे भारत ट्रेन, नागपुर एम्स, नागपुर-मुंबई एक्सप्रेस वे, नागपुर मेट्रो के फेज-1 का उद्घाटन और दूसरे चरण का शिलान्यास, विदर्भ क्षेत्र में रेल परियोजना का शुभारंभ किया गया।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
PM Modi ने नागपुर मेट्रो के पहले चरण का उद्घाटन और मेट्रो में सफर भी किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने नागपुर और शिर्डी को आपस में जोड़ने वाले समृद्धि मार्ग के पहले फेज का उद्घाटन किया। इसके साथ ही पीएम मोदी नागपुर में नवनिर्मित AIIMS देश को समर्पित करेंगे।
यह खबर भी पढ़ें: विदाई के समय अपनी ही बेटी के स्तनों पर थूकता है पिता, फिर मुड़वा देता है सिर, जानें क्यों?
PM Modi ने की मेट्रो की सवारी
नागपुर में मेट्रो के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेट्रो की सवारी की। नागपुर मेट्रो के फ्रीडम पार्क स्टेशन से प्रधानमंत्री ने टिकट खरीदा। मेट्रो यात्रा के दौरान पीएम ने यात्रियों से बातचीत भी की।
महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रीडम पार्क से खपरी तक नागपुर मेट्रो की यात्रा की, उन्होंने इस दौरान छात्रों से भी बातचीत की। प्रधानमंत्री ने नागपुर मेट्रो के फ्रीडम पार्क स्टेशन पर अपना टिकट खरीदा। pic.twitter.com/SVguqy7RYP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 11, 2022
देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे-
नागपुर मुंबई एक्सप्रेस वे देश के सबसे लंबे एक्सप्रेस वे में से एक है। अभी इस एक्सप्रेस वे के पहले चरण का उद्घाटन किया गया है। यह महाराष्ट्र के 10 जिलों से गुजरेगा। इस एक्सप्रेस वे को ‘समृद्धि महामार्ग’ नाम दिया गया है। कुल 720 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस वे के पहले चरण में 520 किलोमीटर का उद्घाटन किया गया है। इसकी कुल लागत 55,000 करोड़ रुपये है।
Nagpur, Maharashtra | PM Modi inaugurates the Phase-I of Hindu Hrudaysamrat Balasaheb Thackeray Maharashtra Samruddhi Mahamarg, covering a distance of 520 Kms and connecting Nagpur and Shirdi pic.twitter.com/Vo9Xkn394P
— ANI (@ANI) December 11, 2022
यह खबर भी पढ़ें: महिला के हुए जुड़वां बच्चे, DNA Test में दोनों के पिता अलग, क्या कहना है मेडिकल साइंस का?
गोवा में दूसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
नागपुर को करोड़ों की सौगातें देने के बाद पीएम मोदी गोवा जाएंगे। जहां वे मोपा एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे इस एयरपोर्ट की आधारशिला खुद पीएम मोदी ने साल 2016 में रखी थी। इस हवाई अड्डे के उद्घाटन के साथ ही यह गोवा का दूसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बन जाएगा। यह हवाई अड्डा 2870 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है, जो कार्गो सेवाओं को भी पूरा करेगा। मौजूदा डाबोलिम हवाई अड्डा 15 घरेलू और 6 अंतरराष्ट्रीय स्थानों के साथ सीधा संपर्क प्रदान करता है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप