PM Modi ने दिल्ली से 5G तकनीक के द्वारा ड्राइव की यूरोप की कार, ट्रू 5G डिवाइसेज को भी देखा
वीडियो में यह देखा जा सकता है कि PM मोदी अपने सामने लगे स्टीयरिंग से कार को कंट्रोल कर रहे हैं।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में 5G मोबाइल सर्विसेस की शुरुआत की। इस दौरान PM ने नई दिल्ली में बैठकर यूरोप में मौजूद एक कार का रिमोट टेस्ट किया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में यह देखा जा सकता है कि PM मोदी अपने सामने लगे स्टीयरिंग से कार को कंट्रोल कर रहे हैं। सामने लगे स्क्रीन पर कार के व्हील्स का मूवमेंट दिखाई देता है।
India driving the world.
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) October 1, 2022
PM @NarendraModi ji tests driving a car in Europe remotely from Delhi using India’s 5G technology. pic.twitter.com/5ixscozKtg
यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा
दिल्ली में इंडिया मोबाइल कांग्रेस में प्रधानमंत्री एरिक्सन कंपनी के बूथ पर पहुंचे थे। यहीं उन्होंने 5G टेक्नोलॉजी के जरिए फिजिकल तौर पर स्वीडन में मौजूद कार को ऑपरेट किया। 5G टेक्नोलॉजी के जरिए यूरोप में मौजूद कार के स्टीयरिंग कंट्रोल को दिल्ली से कनेक्ट किया गया था। इसके अलावा PM मोदी ने इस कार्यक्रम में कई टेक्नोलॉजीकल इनोवेशन का भी एक्सपीरियंस किया।
यह खबर भी पढ़ें: शादी किए बगैर ही बन गया 48 बच्चों का बाप, अब कोई लड़की नहीं मिल रही
इवेंट के दौरान नरेंद्र मोदी ने जियो पवेलियन में प्रदर्शित ट्रू 5G डिवाइसेज को देखा। PM ने 'जियो-ग्लास' को भी खुद पहन कर वर्चुअल रियलिटी का रियल टाइम एक्पिरियंस किया। इतना ही नहीं उन्होंने युवा Jio इंजीनियरों की एक टीम से एंड-टू-एंड 5G टेक्नोलॉजी के स्वदेशी विकास को भी समझा। इस दौरान रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस Jio के चेयरमैन आकाश अंबानी ने PM को 5G डिवाइसेज का डेमो खुद दिया।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप