PM Modi Stops Convoy: मोदी ने एंबुलेंस के लिए रुकवाया काफिला, जानिए पूरा मामला...
मोदी हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांगड़ा के चंबी मैदान में BJP कैंडिडेट्स के हक में चुनावी सभा करने के बाद गग्गल एयरपोर्ट लौट रहे थे।

शिमला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए अपना काफिला सड़क किनारे रुकवा दिया। एंबुलेंस के क्रॉस हो जाने के बाद PM का काफिला आगे बढ़ा। PM मोदी ने जिस एंबुलेंस के लिए अपना काफिला रुकवाया, वह कांगड़ा के ही टांडा में बने डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज से आ रही थी। इसमें 43 वर्षीय महिला बन्नू की डेडबॉडी थी। एंबुलेंस महिला की डेडबॉडी उसके घर डमटाल छोड़ने जा रही थी।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
दरअसल, मोदी हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांगड़ा के चंबी मैदान में BJP कैंडिडेट्स के हक में चुनावी सभा करने के बाद गग्गल एयरपोर्ट लौट रहे थे। गग्गल एयरपोर्ट से PM को हमीरपुर के सुजानपुर में रखी गई अपनी दूसरी रैली में पहुंचना था। मोदी का काफिला एयरपोर्ट से कुछ ही दूरी पर था कि उन्होंने सड़क किनारे एक एंबुलेंस खड़ी देखी। इस पर मोदी ने तुरंत अपना काफिला रुकवा दिया और कहा कि पहले एंबुलेंस को निकाला जाए। एंबुलेंस के रवाना होने के बाद मोदी का कारवां गग्गल एयरपोर्ट पहुंचा, जहां से उन्होंने सुजानपुर रैली के लिए उड़ान भरी।
यह खबर भी पढ़ें: World का सबसे Dangerous Border, बिना गोली चले हो गई 4000 लोगों की मौत, कुछ रहस्यमय तरीके से हो गए गायब
एंबुलेंस के ड्राइवर सुशील कुमार ने बताया कि जब वह गग्गल एयरपोर्ट के गेट के पास पहुंचा तो वहां तैनात पुलिस कर्मचारियों ने उनकी गाड़ी को रुकवा दिया। पुलिसवालों का कहना था कि अभी PM का काफिला आ रहा है इसलिए किसी भी गाड़ी को आगे जाने की परमिशन नहीं है। पुलिसवालों के कहने पर उसने अपनी एंबुलेंस सड़क किनारे खड़ी कर दी। जिसके बाद वह सड़क खुलने का इंतजार कर रहा था। उसी समय PM के काफिले के आगे चल रही पुलिस की गाड़ियां सायरन बजाते हुए वहां से निकली लेकिन प्रधानमंत्री की गाड़ी नहीं आई। वह कुछ समझ पाता, इससे पहले ही अचानक पुलिसवाले उसकी तरफ इशारा करके आगे जाने के लिए कहने लगे। तब उसे समझ आया कि प्रधानमंत्री मोदी ने उसकी एंबुलेंस देखकर अपना काफिला रुकवा दिया है। इसके बाद वह अपनी एंबुलेंस लेकर वहां से चल पड़ा।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप