PM Modi Morbi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे मोरबी, टूटे ब्रिज का लिया जायजा, अस्पताल पहुंचकर जाना घायलों का हाल

गुजरात में बुधवार को एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है।
 
PM Modi Morbi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे मोरबी, टूटे ब्रिज का लिया जायजा, अस्पताल पहुंचकर जाना घायलों का हाल

गांधीनगर। मोरबी हादसे के दो दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घटना वाली जगह पर पहुंचे हैं। वे मच्छू नदी पर टूटे ब्रिज का जायजा ले रहे हैं। कुछ देर में वे यहां से अस्पताल जाएंगे और घटना में घायल हुए लोगों से मिलेंगे। वे हादसे में जान गंवाने वालों के परिवार वालों से भी मिलेंगे। मोरबी में 30 अक्टूबर की शाम हुए पुल हादसे में अब तक 135 ही शव बरामद हुए हैं। तो वही हादसे के तीसरे दिन मंगलवार को नेवी और NDRF की टीमों ने एक बार फिर मच्छू में शवों की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही गुजरात में बुधवार को एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है।

विज्ञापन: जयपुर में निवेश का अच्छा मौका JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 3.21 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659


मोरबी सिविल अस्पताल में भर्ती घायलों से मिले पीएम मोदी
मोरबी सिविल अस्पताल में भर्ती घायलों से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। इस हादसे में अब तक 135 लोगों की मौत हो चुकी है।


यह खबर भी पढ़ें: विदाई के समय अपनी ही बेटी के स्तनों पर थूकता है पिता, फिर मुड़वा देता है सिर, जानें क्यों?

NDRF के मुताबिक नदी में 2 और शव फंसे हो सकते हैं। 125 लोगों की टीम और 12 नावों के साथ गोताखोर तलाशी कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट से पुल हादसे की न्यायिक जांच की मांग की गई है। इस पर अदालत 14 नवंबर को सुनवाई करेगी। NDRF ने कहा, हमें आशंका है कि कुछ शव नदी के तल में हो सकते हैं। हमने गोताखोरों को बुलाकर सर्च ऑपरेशन फिर शुरू कर दिया है।

यह खबर भी पढ़ें: महिला के हुए जुड़वां बच्चे, DNA Test में दोनों के पिता अलग, क्या कहना है मेडिकल साइंस का? 

पुल का रखरखाव करने वाली ओरेवा कंपनी के 2 मैनेजर, ब्रिज की रिपेयरिंग करने वाले दो कॉन्ट्रैक्टर, दो टिकट क्लर्क और तीन सिक्योरिटी गार्ड्स को गिरफ्तार कर लिया गया। अहमदाबाद के अटल ब्रिज के लिए अलर्ट जारी किया गया। यहां 1 घंटे में 3,000 लोग ही जा सकेंगे। इसे बनाने वाली कंपनी ने दावा किया है कि ब्रिज की क्षमता 12 हजार है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web