PM Kisan Yojana: पीएम मोदी ने किसानों को दिया दिवाली का तोहफा, किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त जारी, ऐसे करें चेक...

सरकार ने 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खातों में 2000 रुपए ट्रांसफर किया है।
 
PM Kisan Yojana: पीएम मोदी ने किसानों को दिया दिवाली का तोहफा, किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त जारी, ऐसे करें चेक...

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 17 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी के पूसा स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में पीएम किसान सम्मान सम्मेलन का उद्घाटन किया और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 16 हजार करोड़ रुपये की 12वीं किस्त जारी की। केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त जारी करके करोड़ों किसानों को दिवाली का तोहफा दिया है। सरकार ने 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खातों में 2000 रुपए ट्रांसफर किया है।

यह खबर भी पढ़ें: विदाई के समय अपनी ही बेटी के स्तनों पर थूकता है पिता, फिर मुड़वा देता है सिर, जानें क्यों?

पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त जारी कर दी गई है। इस योजना के तहत इस बार 11 करोड़ से ज्यादा किसानो के खाते में 2 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए।


600 पीएम-किसान समृद्धि केंद्रों का उद्घाटन-  
इस अवसर पर मोदी ने एग्री स्टार्टअप कॉन्क्लेव और प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के तहत 600 पीएम-किसान समृद्धि केंद्रों का भी उद्घाटन किया और ‘भारत’ यूरिया बैग ब्रांड नाम से किसानों के लिए ‘एक राष्ट्र-एक उर्वरक’ नामक महत्वपूर्ण योजना भी लॉन्च की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी करोड़ों किसानों, कृषि स्टार्टअप, शोधकर्ताओं, नीति-निर्माताओं, बैंकर, अन्य हितधारकों को संबोधित करेंगे। कृषि मंत्रालय के मुताबिक इस आयोजन में एक करोड़ से अधिक किसान डिजिटल माध्यम से भाग ले रहे हैं।

यह खबर भी पढ़ें: शादी किए बगैर ही बन गया 48 बच्चों का बाप, अब कोई लड़की नहीं मिल रही

क्या है पीएम कीसान योजना- 
पीएम कीसान योजना के तहत सरकार देश के आर्थिक रुप से कमजोर करोड़ों किसानों को हर साल 2000 रुपये की तीन किस्तो में 6000 रुपये सालाना की सहायता देती है। अभी तक इस योजना के तहत किसानों के खाते में 11 किस्ते ट्रांसफर की जा चुकी थी। आज प्रधानमंत्री ने इसकी 12वी किस्त जारी की है। सरकारी आकड़ो के अनुसार अभी तक सरकार ने किसानों को 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक राशि ट्रांसफर कर चुकी है।

12वीं किस्त को लेकर नहीं आया मैसेज तो करें ये काम-
अगर आपको अब तक 12वीं किस्त आने का मैसेज नहीं आया तो सबसे पहले अपना बैंक स्टेटमेंट चेक करें। वहां भी कोई अपडेट नहीं है तो अपने नजदीकी बैंक की ब्रांच में जाकर पासबुक में एंट्री करवाएं। इससे आपको पता चल जाएगा कि आपके खाते में पैसे आए हैं या नहीं।

यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा

इस तरह से चेक करें स्टेट्स-
- आपको पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/  पर जाना होगा।
- होम पेज पर मेन्यू बार को देखें यहां ‘फार्मर कार्नर’ पर जाना होगा।
- यहां Beneficiary List पर क्लिक या टैप करना होगा जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक पेज खुलेगा।
- यहां आप स्टेट में ड्रॉप-डाउन मेन्यू से अपने राज्य को सिलेक्ट कर सकते हैं।
- राज्य सेलेक्ट करने के बाद दूसरे टैब में जिला या डिस्ट्रिक्ट को चुनें।
- तीसरे टैब में तहसील या उप जिला, चौथे में ब्लॉक और पांचवें में अपने गांव का नाम चुनकर सेलेक्ट करना होगा।
- इसके बाद Get Report का ऑप्शन आएगा जिसपर क्लिक करते ही पूरे गांव की लिस्ट खुल जाएगी।
- अपने गांव की लिस्ट में से आप अपना नाम चेक कर सकते हैं। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

"जयपुर में निवेश का अच्छा मौका, जमीन में निवेश के लिए"

JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स JAIPUR, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

From around the web