PFI की बीजेपी विधायक को धमकी भरी चिट्‌ठी, लिखा काशी, मथुरा और अयोध्या में बरसाएंगे बम, PM भी टारगेट पर

विजय कुमार ने दावा किया है कि यह धमकी प्रतिबंधित संगठन PFI की तरफ से आई है। लेटर में लिखा है कि विजय कुमार का सिर तन से जुदा कर दिया जाएगा। 

 
PFI की बीजेपी विधायक को धमकी भरी चिट्‌ठी, लिखा काशी, मथुरा और अयोध्या में बरसाएंगे बम, PM भी टारगेट पर

मुंबई। महाराष्ट्र के बीजेपी विधायक विजय कुमार देशमुख को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ( PFI ) ने जान से मारने की धमकी दी है। विधायक को एक धमकी भरा लेटर मिला है, जिसमें 'I Love PFI' लिखा है। विजय कुमार ने दावा किया है कि यह धमकी प्रतिबंधित संगठन PFI की तरफ से आई है। लेटर में लिखा है कि विजय कुमार का सिर तन से जुदा कर दिया जाएगा। इसे धमकी बिल्कुल भी न समझें, बल्कि ऐसा होकर ही रहेगा। साथ ही दावा किया गया है कि एक दिन मथुरा, काशी और अयोध्या में बम बरसाए जाएंगे। आरोपियों ने यह भी कहा कि PM मोदी और कई बड़े नेता उनके रडार पर हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जांच एजेंसी ने कहा संगठन ने उन पर हमला करने के लिए बकायदा एक ट्रेनिंग कैंप भी लगाया था, जिससे 2013 जैसी घटना को अंजाम दिया जा सके। अक्टूबर 2013 में पटना गांधी मैदान में तत्कालीन भाजपा के स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी की रैली में सिलसिलेवार बम ब्लास्ट हुए थे।

यह खबर भी पढ़ें: लंदन से करोड़ों की ‘बेंटले मल्सैन’ कार चुराकर पाकिस्तान ले गए चोर! जाने क्या है पूरा मामला?

विजय कुमार देशमुख सोलापुर से भाजपा के विधायक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय कुमार ने कथित तौर पर PFI नेता मोहम्मद शफी बिराजदार के खिलाफ शिकायत की है। विधायक ने दावा किया है कि PFI पर बैन से नाराज होने की वजह से बिराजदार ने उन्हें सिर काटने की धमकी दी है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि बिराजदार ने अयोध्या राम मंदिर, मथुरा के कृष्ण मंदिर को आत्मघाती हमलावरों से निशाना बनाने की धमकी दी है।

यह खबर भी पढ़ें: विदाई के समय अपनी ही बेटी के स्तनों पर थूकता है पिता, फिर मुड़वा देता है सिर, जानें क्यों?

लेटर में लिखा है कि सरकार ने PFI पर पाबंदी लगाकर सही नहीं किया, अब अंजाम भुगतना पड़ेगा। काफिरों तुम्हारा अब क्या होगा। तुम्हारी सरकार ने पहले भी हमारे सिमी संगठन ( 2001 में सरकार ने बैन किया था ) पर पाबंदी लगाई थी। उसका नतीजा क्या हुआ। तुम लोग हमारे जैसे सांप पर पैर रखे हो। अब घर-घर बच्चे चुप नहीं बैठेंगे। हर घर कसाब, अफजल, युसुफ, याकूब निकलेंगे। भाजपा विधायक को मिले इस लेटर की पुलिस जांच कर रही है। PFI के 15 राज्यों के 93 ठिकानों पर 22 सितंबर को NIA-ED ने ऑपरेशन ऑक्टोपस के तहत छापेमारी की थी ED को कोझिकोड से गिरफ्तार PFI वर्कर शफीक पायथे के पास से नोट बरामद हुआ था। इसमें पटना में 12 जुलाई को प्रधानमंत्री की रैली में हमले की साजिश की गई थी, जिसके फंडिंग में शफीक पायथे भी शामिल थे।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

“जयपुर में अपने घर” का सपना साकार करने का सबसे अच्छा मौका

JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स JAIPUR, मात्र 6500/- प्रति वर्गगज वाटिका, टोंक रोड, कॉल 9314188188

From around the web