Odisha Train Accident: जाजपुर में बेपटरी हुई मालगाड़ी, 8 डिब्बे प्लेटफॉर्म और वेंटिंग हॉल पर गिरे, दो लोगों की मौत

ओडिशा। ओडिशा के जाजपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जाजपुर के कोरेई रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई। जिसमें 2 लोगों की मौत और कई अन्य घायल हो गये है। यह हादसा आज सुबह हुआ जिस वजह से कोराई रेलवे स्टेशन से गुजरने वाला मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्वीट कर हादसे में लोगों के हताहत होने पर दुख व्यक्त किया है और हादसे में पीड़ित लोगों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
जानकारी के अनुसार, आज सुबह 6.44 बजे हुए इस हादसे में ट्रेन के 8 से ज्यादा डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। कई यात्री घायल हुए हैं। ये सभी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। इन सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, हादसे की वजह से रेलवे स्टेशन का ओवर ब्रिज टूट गया है। एक अन्य रिपोर्ट में मालगाड़ी के डिब्बों के नीचे भी कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई गई है।
ईस्ट कोस्ट रेलवे के अंतर्गत आने वाले कोरई स्टेशन पर आज सुबह एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने से 2 लोगों की मृत्यु हो गई।मालगाड़ी के पटरी से उतरने से रेल लाइनें अवरुद्ध और स्टेशन भवन क्षतिग्रस्त हो गया। राहत दल, रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी:ईस्ट कोस्ट रेलवे,ओडिशा pic.twitter.com/RbEdsBx5rk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2022
यह खबर भी पढ़ें: विदाई के समय अपनी ही बेटी के स्तनों पर थूकता है पिता, फिर मुड़वा देता है सिर, जानें क्यों?
8 डिब्बे प्लेटफार्म पर आकर गिरे
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि डोंगापोसी से छत्रपुर जा रही मालगाड़ी पटरी से उतर गई और आठ डिब्बे प्लेटफॉर्म और वेंटिंग हॉल पर जा गिरे, जिससे कई लोग हताहत हुए। उन्होंने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, उन्होंने कहा कि इस घटना में स्टेशन की इमारत क्षतिग्रस्त हो गई। मालगाड़ी के पटरी से उतरने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
Odisha CM Naveen Patnaik conveys his deep sympathy to the bereaved families and announces ex-gratia of Rs 2 lakhs each to next of kin of the victims of Korai goods train derailment. He has directed the admin to expedite rescue op & provide adequate treatment for the injured: CMO pic.twitter.com/YhGHRE3MCZ
— ANI (@ANI) November 21, 2022
रेलवे के मुताबिक, हादसे से दो रेल लाइनें अवरुद्ध हो गईं। स्टेशन भवन भी क्षतिग्रस्त हो गया है। राहत दल, रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला के हुए जुड़वां बच्चे, DNA Test में दोनों के पिता अलग, क्या कहना है मेडिकल साइंस का?
ईस्ट कोस्ट रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी निराकार दास ने कहा कि बचाव अभियान में तेजी लाने के लिए खुर्दा रोड डिवीजन के डिवीजनल मैनेजर की अगुवाई वाली एक टीम सहित दो टीमों को मौके पर भेजा गया है। उन्होंने कहा, "घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने और जिम्मेदारी तय करने के लिए बाद में जांच की जाएगी।"
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप