अपने नाम पर ना कोई गाड़ी, ना असलहा, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं मल्लिकार्जुन खड़गे

 
Congress President Mallikarjun Kharge

नई दिल्ली। मल्लिकार्जुन खड़गे के रूप में कांग्रेस पार्टी को अपना नया अध्यक्ष (Congress President) मिल गया। करीब 24 साल बाद पार्टी की कमान गांधी परिवार (Gandhi Family) से बाहर के किसी सदस्य के हाथ में गई है। शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने अपने साथी प्रतिद्वंदी मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) को जीत की बधाई दी। आइए जानते हैं कितनी संपत्ति के मालिक हैं खड़गे:

मल्लिकार्जुन खड़गे को स्वच्छ सार्वजनिक छवि वाला एक सक्षम नेता माना जाता है। वह केंद्र सरकार में रेलमंत्री भी रह चुके हैं। 

यह खबर भी पढ़ें: भूल से महिला के खाते में पहुंचे 70 लाख डॉलर और फिर...

कर्नाटक में गुलबर्गा जिले के रहने वाले खड़गे ने 2019 में राज्यसभा चुनाव के दौरान इलेक्शन कमीशन को बताया था कि उनके पास करीब 20 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

यह खबर भी पढ़ें: World का सबसे Dangerous Border, बिना गोली चले हो गई 4000 लोगों की मौत, कुछ रहस्‍यमय तरीके से हो गए गायब

मल्लिकार्जुन खड़गे ने जो हलफनामा दिया था उसके मुताबिक उनके पास अपने नाम पर कोई गाड़ी नहीं है। 

यह खबर भी पढ़ें: बेटी से मां को दिलाई फांसी, 13 साल तक खुद को अनाथ मानती रही 19 साल की बेटी, जाने क्या था मामला

खड़गे की पत्नी हाउसवाइफ हैं। उनके नाम पर भी कोई गाड़ी नहीं है।

यह खबर भी पढ़ें: शादी किए बगैर ही बन गया 48 बच्चों का बाप, अब कोई लड़की नहीं मिल रही

जहां कई राजनेता अपनी सुरक्षा के लिए असलहे भी रखते हैं वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे के पास किसी तरह का कोई हथियार नहीं है।

यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा

बात मल्लिकार्जुन खड़गे की शिक्षा की करें तो उन्होंने गुलबर्गा के नूतन विद्यालय से स्कूलिंग की। इसके बाद बीए और लॉ की डिग्री हासिल की।

यह खबर भी पढ़ें: ऐसा गांव जहां बिना कपड़ों के रहते हैं लोग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

खड़गे 2014 से 2019 तक लोकसभा में कांग्रेस के नेता भी रहे हैं।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

"जयपुर में निवेश का अच्छा मौका, जमीन में निवेश के लिए"

 

JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स JAIPUR, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

 

 

From around the web