'कंडोम भी चाहिए?' लड़कियों ने पूछा ये सवाल तो बिहार के IAS अधिकारी का अजीबोगरीब जवाब

पटना। बिहार की राजधानी पटना में बच्चियों की अवेयरनेस के लिए एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में की बच्चियों ने भी शिरकत किया था। वर्कशॉप में एक लड़की के सवाल के जवाब में सीनियर महिला आईएएस अधिकारी ने जो जवाब दिया, उसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया।
लड़की ने पूछा कि क्या सरकार 20-30 रुपये का सेनेटरी पैड नहीं दे सकती? लड़की के सवाल के जवाब में सीनियर महिला आईएएस अधिकारी ने कहा कि मांग का कोई अंत है क्या।
यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा
आगे कहती हैं कि 20-30 रुपये का सेनेटरी पैड दे सकते हैं। कल को जींस-पैंट दे सकते हैं, परसों जूते क्यों नहीं दे सकते हैं? आईएएस अधिकारी हरजोत कौर आगे कहती हैं कि जब परिवार नियोजन की बात आएगी तो निरोध भी मुफ्त में ही देना पड़ेगा।
यह खबर भी पढ़ें: शादी किए बगैर ही बन गया 48 बच्चों का बाप, अब कोई लड़की नहीं मिल रही
क्या सरकार 20-30 रुपए का सैनिटरी पैड नहीं दे सकती?
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) September 28, 2022
जवाब- इस माँग का कोई अंत है? कल को जींस पैंट भी दे सकते हैं. परसों सुंदर जूते भी दे सकते हैं. अंत में निरोध भी मुफ़्त में ही देना पड़ेगा. ये बेवकूफी की इंतहा है. पाकिस्तान चली जाओ.
बिहार महिला एवं बाल विकास निगम की MD को सुनिए. pic.twitter.com/lVMGiK7L9D
यह खबर भी पढ़ें: ऐसा गांव जहां बिना कपड़ों के रहते हैं लोग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह
बता दें कि मंगलवार को 'सशक्त बेटी, समृद्ध बिहार: टुवर्ड्स एन्हान्सिंग द वैल्यू ऑफ गर्ल चाइल्ड' विषय पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया था। इस वर्कशॉप का आयोजन महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा यूनिसेफ, सेव द चिल्ड्रेन एवं प्लान इंटरनेशनल ने संयुक्त रूप से किया था।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप