NIA Raids: गैंगस्टर्स पर एक्शन, NIA ने देश भर में 50 से ज्यादा ठिकानों पर की छापेमारी, जानलेवा हथियार हुए बरामद

लॉरेंस बिश्नोई, नीरज बवाना समेत कई गैंग से जुड़े लोगों के ठिकानों पर ये कार्रवाई की है। 
 
NIA Raids: गैंगस्टर्स पर एक्शन, NIA ने देश भर में 50 से ज्यादा ठिकानों पर की छापेमारी, जानलेवा हथियार हुए बरामद

नई दिल्ली। देशभर में आतंकी कनेक्शन को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कई गैंगस्टर्स के ठिकानों पर छापेमारी की है। जांच एजेंसी की ये कार्रवाई पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर सहित देशभर में 50 अन्य जगहों पर हो रही है। NIA ने भारत और विदेशों में स्थित आतंकवादियों, गैंगस्टरों और ड्रग तस्करों के बीच बढ़ते गठजोड़ को खत्म करने के लिए यह एक्शन लिया है। अब तक की छापेमारी में कई हथियार बरामद किए गए हैं। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और बंबीहा ग्रुप के सदस्य इस छापेमारी के दौरान निशाने पर हैं। 

यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा

इन जगहों पर हुई NIA की छापेमारी-
NIA ने ये छापेमारी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 50 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की है। लॉरेंस बिश्नोई, नीरज बवाना समेत कई गैंग से जुड़े लोगों के ठिकानों पर ये कार्रवाई की है। 


हथियार हुए बरामद-
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक की छापेमारी में कई हथियार बरामद किए गए हैं। जैसे पिस्टल, एक रिवॉल्वर, एक शॉटगन और गोला-बारूद बरामद किया है। इसके अलावा, ड्रग्स, नकदी, आपत्तिजनक दस्तावेज, इलेट्रॉनिक डिवाइस, बेनामी संपत्ति के कागजात, धमकी के खत NIA ने जब्त किए है। दिल्ली पुलिस ने बीते दिनों UAPA के तहत दो मामले दर्ज किए थे उन्हीं मामलों को संज्ञान में लेते हुए NIA ने एक्शन लिया है। दरअसल जांच में सामने आया कि विदेशों में बैठे गैंगस्टर और भारत की अलग-अलग जेलों में बंद गैंगस्टर अपना एक अलग लेवल का नेटवर्क चला रहे हैं और लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

यह खबर भी पढ़ें: बेटी से मां को दिलाई फांसी, 13 साल तक खुद को अनाथ मानती रही 19 साल की बेटी, जाने क्या था मामला

सितंबर में NIA ने PFI के खिलाफ की थी कार्रवाई-
इससे पहले सितंबर में NIA की अगुवाई में कई एजेंसियों ने 15 राज्यों में 93 जगहों पर एक साथ छापे मारे थे और देश में आतंकवाद को आर्थिक मदद देने में कथित तौर पर शामिल पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के 106 नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था। अधिकारियों ने बताया था कि केरल में पीएफआई के सबसे अधिक 22 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने बताया था कि गिरफ्तार किए गए लोगों में इसके अध्यक्ष ओ.एम.ए सलाम भी शामिल हैं। अधिकारियों ने पीएफआई के खिलाफ इसे ‘अब तक का सबसे बड़ा अभियान’ करार दिया था।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

"जयपुर में निवेश का अच्छा मौका, जमीन में निवेश के लिए"

JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स JAIPUR, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

 

From around the web