NIA Raid on PFI: पीएफआई की पूरे देश में बड़े पैमाने पर हिंसा की थी साजिश, दशहत की ट्रेनिंग के 9 वीडियो बरामद

 
NIA Raid on PFI

NIA Raid on PFI: एनआईए ने देशभर में छापा मार कर पीएफपाई के 100 से ज्यादा सदस्यों को गिरफ्तार किया था। मध्य प्रदेश में भी इंदौर उज्जैन से चार पीएफआई के लीडर्स को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले की जांच अब मध्य प्रदेश एटीएस कर रही है। इन आरोपियों के पास से मिले इलेक्ट्रॉनिक गैजेट में करीब 9 ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिसमें पीएफआई की ट्रेनिंग का खुलासा हुआ है। इस वीडियो में दहशतगर्द की ट्रेनिंग भी शामिल है। सदस्यों को अधिकांश ट्रेनिंग फिजिकल दी जाती थी। पीएफआई का प्लान फर्स्ट स्टेज के बाद सेकंड स्टेज में हिंसा का था। हालांकि इस स्टेज की प्लानिंग में पीएफआई सफल नहीं हो सका और इससे पहले ही जांच एजेंसियों ने इसका पर्दाफाश कर दिया। प्रतिबंधित पीएफआई को लेकर अभी भी राज्य ही नहीं बल्कि केंद्र एजेंसियों की जांच जारी है।

भोपाल। मध्यप्रदेश में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पीएफआई नेताओं पर पड़े छापे के बाद एक से बढ़कर एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। जांच में इसकी ट्रेनिंग मॉडल का बड़ा खुलासा हुआ है। उज्जैन और इंदौर से गिरफ्तार किए गए पीएफआई लीडर से ट्रेनिंग मॉड्यूल के करीब 9 वीडियो बरामद हुए हैं। इन वीडियो में ट्रेनिंग की जानकारी दी गई है। पीएफआई का फर्स्ट स्टेज के बाद सेकंड स्टेज में हिंसा का बड़ा प्लान था।

एनआईए ने देशभर में छापा मार कर पीएफपाई के 100 से ज्यादा सदस्यों को गिरफ्तार किया था। मध्य प्रदेश में भी इंदौर उज्जैन से चार पीएफआई के लीडर्स को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले की जांच अब मध्य प्रदेश एटीएस कर रही है। इन आरोपियों के पास से मिले इलेक्ट्रॉनिक गैजेट में करीब 9 ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिसमें पीएफआई की ट्रेनिंग का खुलासा हुआ है।

यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा

हथियार चलाने की ट्रेनिंग
इस वीडियो में दहशतगर्द की ट्रेनिंग भी शामिल है। सदस्यों को अधिकांश ट्रेनिंग फिजिकल दी जाती थी। पीएफआई का प्लान फर्स्ट स्टेज के बाद सेकंड स्टेज में हिंसा का था। हालांकि इस स्टेज की प्लानिंग में पीएफआई सफल नहीं हो सका और इससे पहले ही जांच एजेंसियों ने इसका पर्दाफाश कर दिया। प्रतिबंधित पीएफआई को लेकर अभी भी राज्य ही नहीं बल्कि केंद्र एजेंसियों की जांच जारी है।

यह खबर भी पढ़ें: ऐसा गांव जहां बिना कपड़ों के रहते हैं लोग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

सीरिया, अफगानिस्तान से कनेक्शन…
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के आरोपियों से बरामद दस्तावेज में भारत में इस्लामिक सत्ता स्थापित करने का जिक्र है। सूत्रों के अनुसार पीएफआई का कनेक्शन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया जैसे अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों से सामने आया है। पीएफआई के कई नेता सीरिया और अफगानिस्तान में आतंकी गतिविधियों में भी शामिल थे।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

“जयपुर में अपने घर” का सपना साकार करने का सबसे अच्छा मौका

 

JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स JAIPUR, मात्र 6500/- प्रति वर्गगज वाटिका, टोंक रोड, कॉल 9314188188

 

From around the web