Murder in Rajasthan: युवक ने अपने ही दोस्त की हत्या कर कुएं में फेंक दिया शव, ये वजह बताई मर्डर की

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कहा कि उसके दोस्त लाला का उसकी भांजी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जानकारी लगने पर उसने लाला की हत्या कर दी और शव कुएं में फेंक दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया।
अजमेर। जिले के केकड़ी की चारभुजा कॉलोनी के पास कुएं में मंगलवार को मिले युवक के शव के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सिटी पुलिस ने युवक की हत्या के आरोप में गोविंद तेजी पुत्र संतोष तेजी को गिरफ्तार किया है। कादेडा रोड का रहने वाला गोविंद मृतक का दोस्त था। भांजी से दोस्त लाला के प्रेम प्रसंग का पता चलने पर गोविंद ने उसकी हत्या कर दी थी।
थाना अधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि मंगलवार को भैरू गेट पर एक युवक का शव कुएं में पड़ा मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकाला तो उसकी पहचान भैरू गेट निवासी लाला उर्फ विष्णु पुत्र कालूराम नायक के रूप में हुई थी। मृतक की मां सुमित्रा देवी ने केकड़ी सिटी थाने में लाला की हत्या का केस दर्ज कराया था। मामले की जांच के लिए पुलिस ने टीम का गठन किया। जांच के दौरान पुलिस को संतोष पर संदेह हुआ तो उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिसके बाद उसने लाला की हत्या करने की बात कबूल कर ली।
यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा
पुलिस ने बताया कि आरोपी गोविंद और मृतक लाला दोनों दोस्त थे। तीन अक्टूबर को गोविंद, लाला और एक अन्य युवक चारभुजा कॉलोनी के निकट स्थित कुएं के पास बैठकर शराब पी रहे थे। इस दौरान लाला के मोबाइल पर लगातार एक कॉल आ रहा था। जिसके बाद वह दूर जाकर कॉल पर बात कर रहा था। इस दौरान गोविंद को शंका हुई कि लाला उसकी भांजी से बात कर रहा है। उसने अपने दोस्त लाला से कॉल करने वाले व्यक्ति के बारे में पूछा तो उसने बताने से मना कर दिया। इससे गोविंद का शक और गहरा गया। कुछ देर बाद दोनों के साथ बैठकर शराब पी रहा तीसरा युवक चला गया।
यह खबर भी पढ़ें: ऐसा गांव जहां बिना कपड़ों के रहते हैं लोग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह
उसके जाने के बाद गोविंद ने बहाना बनाकर लाला से उसका फोन ले लिया। इस दौरान उसने लगातार कॉल आ रहे नंबर को देखा तो वह उसकी भांजी का ही निकला। इससे गुस्साए गोविंद ने लाला की हत्या कर दी और शव कुएं में फेंक दिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कहा कि दोस्त का उसकी भांजी से प्रेम प्रसंग होने की बात पर उसे गुस्सा आ गया था। इसके बाद उसने वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की सच्चाई जानने के लिए पुलिस उसकी भांजी से भी पूछताछ कर सकती है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
“जयपुर में अपने घर” का सपना साकार करने का सबसे अच्छा मौका
JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स JAIPUR, मात्र 6500/- प्रति वर्गगज वाटिका, टोंक रोड, कॉल 9314188188