Morbi Bridge Collapse: मोरबी में केबल ब्रिज टूटने से अब तक 141 लोगों की मौत, 177 को बचाया, रेस्क्यू जारी

राजकोट से बीजेपी सांसद मोहनभाई कल्याणजी कुंदारिया के 12 रिश्तेदारो की भी इस हादसे में मौत हो गई है।

 
Morbi Bridge Collapse: मोरबी में केबल ब्रिज टूटने से अब तक 141 लोगों की मौत, 177 को बचाया, रेस्क्यू जारी

अहमदाबाद। गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी पर बना केबल ब्रिज रविवार शाम टूट गया। जिससे कम से कम 141 लोगों की मौत हो गई। जबकि अब तक 177 लोगों को बचाया गया है। वहीं अन्य लोगों की तलाशी के लिए अभियान जारी है। हादसे के समय पुल पर 300 से अधिक लोग सवार थे। करीब दो सौ साल पुराना यह पुल रियासत काल में बनाया गया था। राजकोट से बीजेपी सांसद मोहनभाई कल्याणजी कुंदारिया के 12 रिश्तेदारो की भी इस हादसे में मौत हो गई है।

विज्ञापन: जयपुर में निवेश का अच्छा मौका JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 3.21 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

मोरबी में करीब 150 साल पहले रियासत काल में बनाया गया झूलता पुल रविवार शाम अचानक टूट गया। जब मोरबी केबल ब्रिज टूटा, तब बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे पुल पर मौजूद थे। मोरबी केबल ब्रिज अंग्रेजों के समय का बताया जा रहा है। गुजराती नववर्ष के मौके पर 5 दिन पहले ही मोरबी केबल ब्रिज को सैलानियों के लिए खोला गया था और यह पुल नदी में गिर गया है। अधिकारी मोरबी केबल ब्रिज का मैनेजमेंट देखने वाली कंपनी पर आरोप लगा रहे हैं।

यह खबर भी पढ़ें: लंदन से करोड़ों की ‘बेंटले मल्सैन’ कार चुराकर पाकिस्तान ले गए चोर! जाने क्या है पूरा मामला?

लोगों को बचाने के लिए रातभर से राहत-बचाव का काम जारी है जबकि ब्रिज मैनेजमेंट कंपनी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने सोमवार की सुबह बताया कि इस मामले में आपराधिक केस दर्ज कर लिया गया है और आईजीपी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में इसकी जांच शुरू कर दी गई है। पीड़ित परिवारों को 6-6 लाख मुआवजे का एलान हुआ है।

सेना, एनडीआरएफ और पुलिस की टीमें मोरबी केबल ब्रिज गिरने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं। अब तक 141 लोगों की मौत की खबर सामने आई है।इसी बीच, पीड़ितों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 02822243300 जारी किया गया है। पीएम मोदी भी अपने संबोधन में कह चुके हैं कि राहत और बचाव कार्य में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है।

यह खबर भी पढ़ें: विदाई के समय अपनी ही बेटी के स्तनों पर थूकता है पिता, फिर मुड़वा देता है सिर, जानें क्यों?

केजरीवाल ने कैंसिल किए अपने सारे प्रोग्राम
मोरबी हादसे के चलते अरविंद केजरीवाल ने अपने सारे प्रोग्राम कैंसिल कर दिए। CM केजरीवाल ने आदमपुर का रोड शो कैंसिल किया। आज हरियाणा के आदमपुर में उपचुनाव के लिए रोड शो करने वाले थे केजरीवाल।

मच्छु बांध हादसा
38 साल पहले गुजरात में एक बांध हादसा हुआ था जिसमें सरकारी आंकड़ों के मुताबिक एक हजार लोग मारे गये थे। विपक्ष के मुताबिक25 हजार लोग मरे थे। 11 अगस्त 1979 को दोपहर करीब सवा तीन बजे मच्छू डैम टूट गयाथा, इसके चलते 15 मिनट में ही पूरा शहर पानी में डूब गया था। दो घंटे के अंदर मकान और इमारतें ढहने लगीं। और देखते ही देखते हजारों पशु व लोग काल कवलित हो गये थे।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web