Morbi Bridge Accident: नई फ्लोरिंग की वजह से हुआ, आरोपी ने कोर्ट से कहा- हादसा भगवान की मर्जी

मोरबी बार एसोसिएशन ओरेवा कंपनी के आरोपियों का केस नहीं लड़ेगी। 
 
Morbi Bridge Accident: नई फ्लोरिंग की वजह से हुआ, आरोपी ने कोर्ट से कहा- हादसा भगवान की मर्जी

नई दिल्ली। गुजरात के मोरबी में रविवार शाम हुए ब्रिज हादसे का एक और वीडियो सामने आया है। इसमें कई लोग पुल के टूटे हिस्से में बंधी रस्सियों के सहारे लटके हैं। कुछ लोग नदी के पानी में डूबने वाले हैं। चारों तरफ मदद के लिए चीख-पुकार मची हुई है। 30 अक्टूबर की शाम हुए पुल हादसे में अब तक 135 शव बरामद हुए हैं। 125 लोगों की टीम और 12 नावों के साथ गोताखोर तलाशी कर रहे हैं। बुधवार को राज्य में एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। साथ ही मोरबी बार एसोसिएशन ओरेवा कंपनी के आरोपियों का केस नहीं लड़ेगी। राजकोट बार एसोसिएशन ने भी यही फैसला किया है।

विज्ञापन: जयपुर में निवेश का अच्छा मौका JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 3.21 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

गुजरात पुलिस ने कोर्ट में कहा कि मोरबी का सस्पेंशन ब्रिज हादसा उसकी नई फ्लोरिंग की वजह से हुआ था। रिनोवेशन के नाम पर ब्रिज में लगे लकड़ी के बेस को बदलकर एल्युमिनियम की चार लेयर वाली चादरें लगा दी गई थीं। इससे पुल का वजन बेहद बढ़ गया था। पुरानी केबल्स भीड़ बढ़ने पर इस लोड को संभाल नहीं सकीं और ब्रिज टूट गया। 

यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा

पुलिस ने अदालत को बताया कि उथले पानी और चट्टानों की वजह से इतनी ज्यादा मौतें हुई हैं। पुल हादसे में 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक ओरेवा कंपनी का एक मैनेजर दीपक पारेख है। उसने कोर्ट में कहा कि ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है, ये भगवान की इच्छा है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web