Mopa Airport: नॉर्थ गोवा में मोपा एयरपोर्ट हुआ तैयार, इसमें कैसीनो, रिसॉर्ट और नाइट पार्किंग की भी सुविधा

नए एयरपोर्ट से गोवा की कनेक्टिविटी बढ़ेगी और टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा।
 
Mopa Airport: नॉर्थ गोवा में मोपा एयरपोर्ट हुआ तैयार, इसमें कैसीनो, रिसॉर्ट और नाइट पार्किंग की भी सुविधा

नई दिल्ली। भारत के पॉपुलर टूरिस्ट प्लेस गोवा में अब दो एयरपोर्ट हो गए हैं। साउथ गोवा में पहले से बने डाबोलिम एयरपोर्ट के बाद नॉर्थ गोवा में मोपा एयरपोर्ट भी तैयार हो गया है। नए एयरपोर्ट से गोवा की कनेक्टिविटी बढ़ेगी और टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। जो पर्यटक नॉर्थ गोवा आना चाहते हैं, वे अब सीधे इसी एयरपोर्ट से पहुंच सकेंगे। नए बने मोपा एयरपोर्ट पर A380 जैसे जंबो एयरक्राफ्ट भी इस एयरपोर्ट से उड़ान भर सकते हैं। नए बने मोपा एयरपोर्ट का नाम राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के नाम पर रखा गया है। पहले से बने डाबोलिम एयरपोर्ट से मोपा की दूरी करीब 50 किलोमीटर है। इस एयरपोर्ट पर ऑपरेशन 5 जनवरी 2023 से शुरू होंगे। नया एयरपोर्ट गोवा-महाराष्ट्र बॉर्डर पर नॉर्थ गोवा के पेरनेम तालुका में बना है। वहीं यहां कैसीनो, इको रिसॉर्ट और शॉपिंग प्लाजा भी बनाए गए हैं। इस एयरपोर्ट पर नाइट पार्किंग की सुविधा भी मिलेगी।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

आपको बता दे, गोवा की आय का एक बड़ा हिस्सा ट्रैवल इंडस्ट्री से आता है। यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या राज्य की जनसंख्या से करीब चार गुना ज्यादा है। नार्थ गोवा में कैंडोलिम बीच, आरामबोल बीच, चापोरा फोर्टजैसी कई जगहें है। मोपा एयरपोर्ट के बनने से गोवा की कनेक्टिविटी में सुधार होगा। इससे टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा। जो भी पर्यटक नॉर्थ गोवा आना चाहते हैं वो सीधे यहां पहुंच सकेंगे।

यह खबर भी पढ़ें: विदाई के समय अपनी ही बेटी के स्तनों पर थूकता है पिता, फिर मुड़वा देता है सिर, जानें क्यों?

मोपा एयरपोर्ट में 25 हजार मीट्रिक टन की क्षमता वाली कार्गो सुविधा होगी। मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट गोवा की राजधानी पणजी से 35 किलोमीटर की दूरी पर है। मोपा एयरपोर्ट से 35 डोमेस्टिक और 18 इंटरनेशनल लोकेशन्स की कनेक्टिविटी होगी। इंडिगो और गो एयर ने MOPA एयरपोर्ट से फ्लाइट शुरू करने का ऐलान किया है। गो फर्स्ट हर हफ्ते 42 डायरेक्ट फ्लाइट ऑपरेट करेगा। 5 जनवरी से ये एयरलाइन मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु के लिए फ्लाइट शुरू कर रही है। वहीं इंडिगो मोपा एयरपोर्ट से हर दिन 12 फ्लाइट ऑपरेट करेगा और हफ्ते में कुल 168 नई फ्लाइट संचालित करेगा। ये पुणे, जयपुर, हैदराबाद समेत 8 शहरों को जोड़ेगी। हालांकि विस्तारा, एयर एशिया, एअर इंडिया जैसी एयरलाइन्स ने अभी कोई ऐलान नहीं किया है।

यह खबर भी पढ़ें: महिला के हुए जुड़वां बच्चे, DNA Test में दोनों के पिता अलग, क्या कहना है मेडिकल साइंस का?

मोपा एयरपोर्ट को सस्टेनेबल इंफ्रास्ट्रक्चर की थीम पर बनाया गया है। इसमें सोलर पावर प्लांट, ग्रीन बिल्डिंग, पनवे पर LED लाइट, रेन वाटर हार्वेस्ट्रिंग और रीसाइक्लिंग सुविधाओं के साथ अत्याधुनिक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट जैसी फैसिलिटी है। इसने 3-डी मोनोलिथिक प्रीकास्ट बिल्डिंग, स्टेबिलरोड, रोबोमैटिक होलो प्रीकास्ट वॉल और 5जी कॉम्पेटिबल आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी कुछ बेस्ट-इन-क्लास तकनीकों को अपनाया है। 2,870 करोड़ में बने मोपा एयरपोर्ट के पहले फेज का इनॉगरेशन पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों किया। एयरपोर्ट का काम 4 फेज में पूरा होगा। अभी मोपा एयरपोर्ट की क्षमता हर साल 44 लाख पैसेंजर को सर्व करने की है, जिसे बढ़ाकर 3.3 करोड़ तक किया जा सकता है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web