नाबालिग दुल्हन, 50 का दूल्हा... जयमाला के बाद पुलिस को देखते ही शादी छोड़कर भागा

 
nabalik dulhan

झारखंड के बोकारों में एक अधेड़ अपना धर्म और नाम छुपाकर नाबालिग युवती से शादी करने उसके घर पहुंच गया। जयमाला कार्यक्रम के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई जिसे देखते ही अधेड़ दूल्हा मौके से फरार हो गया। पुलिस ने परिजनों को बताया कि आरोपी पहले भी जेल जा चुका है।

 

नई दिल्ली। झारखंड के बोकारो में एक अधेड़ शख्स नाम बदलकर नाबालिग युवती से शादी करने उसके घर पहुंच गया लेकिन जयमाला के बाद पुलिस को देखते ही शादी छोड़कर फरार हो गया।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

अधेड़ शख्स ने लड़की के गरीब घरवालों को खुद के पुलिस अधिकारी होने का झांसा दिया था जिसके बाद परिजन भी शादी को तैयार हो गए थे। घटना बोकारो के हरला थाना क्षेत्र की है।

अधेड़ शख्स बारात लेकर शादी के लिए युवती के घर पहुंच गया और वरमाला का कार्यक्रम भी हो गया। लेकिन इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी कि नाबालिग लड़की की शादी कराई जा रही है जिसके बाद पुलिस उसे रोकने के लिए शादी स्थल पर पहुंच गई।

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद अधेड़ आरोपी की पोल खुल गई और उसकी सच्चाई सबके सामने आ गई, जिसे जानकर लोग हैरान हो गए। दरअसल अधेड़ (उम्र करीब 50 साल) अपना धर्म और नाम छुपाकर नाबालिग से शादी करने पहुंचा था और एक मामले में वो पहले भी जेल की सजा काट चुका था। मौके पर पुलिस को देखते ही अधेड़ दूल्हा सबकुछ छोड़कर वहां से फरार हो गया।

पुलिस ने घरवालों को बताया कि अधेड़ दूल्हा पहले भी चास थाना क्षेत्र के एक मामले में जेल जा चुका है और वह इसी तरह झांसा देकर गरीब हिन्दू परिवार की लड़कियों को फंसाने का काम करता है। पुलिस ने अधेड़ के ऑल्टो कार को बरामद कर लिया है जिसमें पुलिस की नकली वर्दी पाई गई है।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

परिवार के संपर्क में कैसे आया अधेड़ मुस्लिम शख्स
जानकारी के मुताबिक नाबालिग लड़की की मां 6 महीने पहले लोन लेने बैंक गई थी। उसी दौरान अधेड़ ने अपना नाम संजय बेसरा बताते हुए महिला का लोन पास कराने का दावा किया।

महिला का लोन भी पास हो गया जिसके बाद मुस्लिम अधेड़ शख्स लगातार महिला को फोन करता रहा। बाद में उसने महिला के घर आना जाना शुरू कर दिया। 

जब भी वो अधेड़ शख्स महिला के घर आता था तो वो पुलिस की वर्दी में होता था और खुद को दूसरे जिले में पुलिस पदाधिकारी बताता था। गरीब हिन्दू परिवार को अधेड़ के पुलिस अधिकारी होने का भरोसा हो गया। इस दौरान आरोपी ने दावा किया कि वो लड़की के मामा के घर की तरफ ही रहता है।  गरीबी के कारण परिवार इस अधेड़ से अपनी बेटी की शादी करने को तैयार हो गया।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

शादी कार्यक्रम के दौरान पुलिस के पहुंचने पर आरोपी मौके से फरार हो गया जिसके बाद उसकी सच्चाई सामने आ गई। सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने बताया कि धर्म छुपाकर अधेड़ परिवार को झांसा देकर हिंदू लड़की से शादी कर रहा था।

पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। लड़की के नाबालिग होने की वजह से उसके घरवालों से भी पूछताछ हो रही है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web