Ministry of Home Affairs: गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में खुलासा, अलग-अलग आतंकी संगठनों से जुड़े 134 एक्टिव आतंकियों में 83 विदेशी

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में सक्रिय विदेशी आतंकियों की संख्या बढ़ गई है। गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ। इसमें बताया गया है कि केंद्र शासित प्रदेश में वर्तमान में अलग-अलग आतंकी संगठनों से जुड़े 134 आतंकी एक्टिव हैं। इनमें से 83 विदेशी और 51 स्थानीय हैं। इसके अलावा सरकार ने दावा किया है कि घाटी में इस साल अब तक 167 आतंकवादी मारे गए हैं, जिनमें से 41 विदेशी और 126 लोकल हैं।
विज्ञापन: जयपुर में निवेश का अच्छा मौका JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 3.21 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) कश्मीर रेंज विजय कुमार ने बताया कि इस साल मारे गए विदेशी आतंकवादियों (FT) की संख्या 2021 की तुलना में दोगुनी है। 2021 में 21 विदेशी आतंकी मारे गए, जबकि इस साल 41 आतंकी मारे गए।
यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल ही में मुंबई में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की आतंकवाद निरोधी समिति की बैठक में गृह मंत्रालय ने माना था कि कश्मीर घाटी में हिंसा फिर से बढ़ रही है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 2018 में जम्मू-कश्मीर में 600 आतंकी शिविर थे, जो 2021 में घटकर 150 हो गए। हालांकि, सितंबर 2022 तक, इन आतंकी ठिकानों की संख्या बढ़कर 225 हो गई।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप