ट्रैफिक जाम में फंसी मर्सिडीज के CEO की कार, मंजिल तक पहुंचने के लिए ऑटो रिक्शा पर हुए सवार

 
Auto Rickshaw

पुणे में जब ट्रैफिक जाम हुआ तो मर्सिडीज बेंज के सीईओ मार्टिन श्वैंक को गाड़ी छोड़ कर ऑटो रिक्शा में सफर करना पड़ा।

 

नई दिल्ली। मशहूर भजन गायक अनूप जलोटा का गाया एक भजन ध्यान में आ रहा है, ‘कभी-कभी भगवान को भी भक्तों से काम पड़े। जाना था गंगा पार, प्रभु केवट की नाव धरे।’ हालांकि इस भजन का इस खबर से कोई सीधा संबंध नहीं है। ना ही यहां भगवान से जुड़ी कोई बात है। यहां एक धनवान की बात चल रही है। पुणे में जब ट्रैफिक जाम हुआ तो मर्सिडीज बेंज के सीईओ मार्टिन श्वैंक को गाड़ी छोड़ कर ऑटो रिक्शा में सफर करना पड़ा। यानी यहां उनकी S-क्लास गाड़ी काम नहीं आई, ऑटो रिक्शा ने मंजिल तक पहुंचाया।

यानी जहां सूई काम करती है, वहां तलवार काम नहीं करता है। मार्टिन श्वैंक मर्सिडीज बेंज इंडिया के सीईओ हैं। वे पुणे के ट्रैफिक जाम में फंस गए थे। वे अपनी S-क्लास गाड़ी से जा रहे थे, लेकिन ट्रैफिक जाम होने की वजह से आगे बढ़ ही नहीं पा रहे थे। आखिर में उन्हें अपनी कार छोड़नी पड़ी और एक ऑटो रिक्शा पकड़ कर आगे का सफर तय करना पड़ा।

यह खबर भी पढ़ें: शादी किए बगैर ही बन गया 48 बच्चों का बाप, अब कोई लड़की नहीं मिल रही

मर्सिडीज चली धक्का मार, ऑटो ने पकड़ी रफ़्तार
मार्टिन श्वैंक ने यह वाकया अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर शेयर किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, ‘ट्रैफिक में अटकने की वजह से गाड़ी से मुझे उतरना पड़ा। कुछ किलोमीटर तक चलने के बाद ऑटो रिक्शा पकड़कर अपनी मंजिल तक पहुंच पाया।’ मार्टिन श्वैंक ने उस ऑटो रिक्शा का फोटो भी शेयर किया है। फॉलोअर्स उनसे पूछ रहे हैं कि उन्हें यह तजुर्बा कैसा लगा? साथ ही मार्टिन के इस पोस्ट पर लोग तरह-तरह से कमेंट कर रहे हैं।

यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा

मर्सिडीज के सीईओ पर ऑटो ने की मर्सी, तय कराई दूरी मंजिल की

भारत में मर्सिडीज की खपत में तेजी से हो रही बढ़त
मार्टिन श्वैंक 2018 से ही मर्सिडीज बेंज इंडिया के सीईओ हैं। 2006 से ही वे इस ब्रैंड से जुड़ गए थे। वे मर्सिडीज बेंज के चीन के मुख्य वित्तीय अधिकारी के तौर पर भी काम कर चुके हैं। भारत में मर्सिडीज कंपनी अपनी लक्जरी कार की बिक्री के लिए हाल ही में अमीर हुए क्लास को अपना टारगेट कस्टमर समझकर अपना बिजनेस प्लान को अमल में लाती है। अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि भारत में ऐसे नव उद्योगपतियों और व्यावसायियों की तादाद तेजी से बढ़ी है, जिनके पास काफी धन आया है। यही वजह है कि मर्सिडीज बेंज की बिक्री भी यहां तेजी से बढ़ी है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

“जयपुर में अपने घर” का सपना साकार करने का सबसे अच्छा मौका

JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स JAIPUR, मात्र 6500/- प्रति वर्गगज वाटिका, टोंक रोड, कॉल 9314188188

From around the web