पुरुष सर्दियों में ऐसे रखें त्वचा का खास ख्याल, डल और ड्राई स्किन से मिनटों में मिलेगी निजात

skin care tips for winter: सर्दियों में त्वचा पर ड्राइनेस होना काफी आम बात होती है। वहीं पुरुषों की त्वचा भी ठंड में डल और ड्राई हो जाती है। ऐसे में नॉर्मल स्किन केयर रूटीन पुरुषों की हार्ड स्किन पर बेअसर साबित होने लगता है। लेकिन अगर पुरुष चाहें तो कुछ स्किन केयर टिप्स फॉलो करके सर्दियों में त्वचा का खास ख्याल रख सकते हैं।
नई दिल्ली। Men skin care tips for winter: सर्दी के मौसम में त्वचा का खास ख्याल रखना जरूरी हो जाता है। बेशक महिलाएं त्वचा को ठंड के साइड इफेक्ट से बचाने के लिए खास स्किन केयर रूटीन फॉलो करती हैं। मगर पुरुषों की स्किन भी सर्दियों में ड्राइनेस और डलनेस का शिकार हो सकती है। ऐसे में पुरुष अगर चाहें तो कुछ चीजों को अपनी आदतों में शामिल करके सर्दियों में त्वचा की खास देखभाल (Skin care in winter) कर सकते हैं।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
दरअसल सर्दी में अक्सर लोगों की त्वचा रूखी और बेजान देखने लगती है। मगर ज्यादातर मेंस को प्रॉपर स्किन केयर का आईडिया नहीं होता है। जिसके कारण पुरुष चाहकर भी स्किन की स्पेशल केयर नहीं कर पाते हैं। तो आइए हम आपको बताते हैं सर्दियों के कुछ खास मेंस स्किन केयर टिप्स के बारे में, जिसकी मदद से आप ठंड में भी त्वचा की हेल्थ मेंटेन रख सकते हैं।
यह खबर भी पढ़ें: World का सबसे Dangerous Border, बिना गोली चले हो गई 4000 लोगों की मौत, कुछ रहस्यमय तरीके से हो गए गायब
इस तरह का मॉइश्चराइजर लगाएं
सर्दियों में त्वचा की ड्रायनेस से छुटकारा पाने के लिए आप मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में विटामिन सी और विटामिन ई से भरपूर मॉइश्चराइजर लगाना अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इससे त्वचा की नमी बरकरार रहेगी और आपकी स्किन ड्राई या डल नहीं लगेगी।
यह खबर भी पढ़ें: बेटी से मां को दिलाई फांसी, 13 साल तक खुद को अनाथ मानती रही 19 साल की बेटी, जाने क्या था मामला
लिप बाम लगाएं
सर्दियों में कई लोगों के होंठ अक्सर फटने लग जाते हैं। ऐसे में होठों का हाइड्रेशन मेंटेन करने के लिए भरपूर पानी पीना बेहद जरूरी होता है। साथ ही होंठो को सॉफ्ट रखने के लिए आप शिया बटर या हाइड्रेटिंग लिप बाम की भी मदद ले सकते हैं।
यह खबर भी पढ़ें: शादी किए बगैर ही बन गया 48 बच्चों का बाप, अब कोई लड़की नहीं मिल रही
क्रीम और सनस्क्रीन लगाएं
चेहरे के साथ-साथ हाथों और पैरों की ड्राइनेस कम करने के लिए आप एवोकाडो क्रीम या नीलगिरी क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने के लिए सनस्क्रीन का यूज बेस्ट हो सकता है। ऐसे में घर से बाहर निकलते समय सनस्क्रीन क्रीम या लोशन लगाना न भूलें।
यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा
स्किन एक्सफोलिएशन है जरूरी
सर्दियों में ड्राइनेस के कारण अक्सर त्वचा पर डेड स्किन सेल्स बढ़ जाते हैं। जिससे आपकी स्किन डल हो जाती है। ऐसे में त्वचा को एक्सफोलिएट करने के लिए आप फेस और बॉडी पर शहद की मसाज कर सकते हैं। इससे आपके डेड स्किन सेल्स रिमूव हो जाएंगे और त्वचा नेचुरली ग्लो करने लगेगी।
यह खबर भी पढ़ें: ऐसा गांव जहां बिना कपड़ों के रहते हैं लोग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह
मेंस शेविंग टिप्स
सर्दियों में नॉर्मल शेविंग क्रीम के बजाए मॉइश्चराइजर युक्त शेविंग क्रीम का इस्तेमाल बेहतर रहता है। ऐसे में आप एलोवेरा जेल से बनी शेविंग क्रीम भी लगा सकते हैं। साथ ही सर्दियों में हर रोज नीलगिरी के तेल या चंदन के तेल से बियर्ड मसाज करके आप दाढ़ी को भी हेल्दी रख सकते हैं।
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। हम इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप