Mahakal Lok Ujjain: PM मोदी से पहले उज्जैन पहुंचे सीएम शिवराज, चिंतामन गणेश मंदिर में पत्नी संग की पूजा

Shivraj Singh Chouhan in Ujjain: उज्जैन के लिए आज का दिन अहम है, यहां 'महाकाल लोक' का पीएम मोदी मोदी लोकार्पण करेंगे। इसे प्रधानमंत्री ने ऐतिहासिक क्षण बताया है। इस बीच सीएम शिवराज उज्जैन पहुंच चुके हैं। उन्होंने यहां चिंतामन गणेश मंदिर में पूजा की। देखिए तस्वीरें।
उज्जैन। Mahakal Lok Ujjain Latest Update: दुनिया के 12 ज्योतिलिंर्गों में से एक बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन को भव्य और आकर्षक रूप दिया गया है। महाकाल परिसर में बने 'महाकाल लोक' को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भक्तों को समर्पित करेंगे। इसको लेकर बाबा महाकाल की नगरी में भव्य तैयारी की गई है। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह के साथ उज्जैन पहुंच चुके हैं। चिंतामन गणेश मंदिर समेत यहां मौजूद अलग-अलग मंदिरों में मुख्यमंत्री ने पत्नी संग पूजा की। साथ ही इन मंदिरों में विराजमान भगवान को 'महाकाल लोक' आने का न्यौता भी दिया।
यह खबर भी पढ़ें: बेटी से मां को दिलाई फांसी, 13 साल तक खुद को अनाथ मानती रही 19 साल की बेटी, जाने क्या था मामला
चिंतामन गणेश मंदिर में शिवराज ने की पूजा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को उज्जैन पहुंचे, यहां सबसे पहले सीएम चिंतामन गणेश मंदिर गए, जहां पत्नी संग पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री ने उज्जैन के गढ़कालिका मंदिर में भी पूजा की। उन्होंने शिप्रा नदी में चुनरी चढ़ाई। इस दौरान उन्होंने अलग-अलग मंदिरों में देवी-देवताओं को महाकाल लोक का आमंत्रण दिया।
यह खबर भी पढ़ें: शादी किए बगैर ही बन गया 48 बच्चों का बाप, अब कोई लड़की नहीं मिल रही
पीएम मोदी का उज्जैन दौरा, सीएम शिवराज ने मंदिरों में की पूजा
यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा
उज्जैन के लिए आज का दिन अहम है क्योंकि यहां महाकाल परिसर में बने महाकाल लोक का प्रधानमंत्री नरेंद मोदी लोकार्पण करने वाले हैं। इस मौके को पीएम मोदी ने ऐतिहासिक क्षण बताया है। प्रधानमंत्री ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, 'आस्था-अध्यात्म की पावन नगरी उज्जैन एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने जा रही है। आज शाम यहां भव्य और दिव्य श्री महाकाल लोक को राष्ट्र को समर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। हर-हर महादेव।'
उज्जैन बनने जा रहा ऐतिहासिक क्षण का साक्षी- PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी के ट्वीट को टैग करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टिप्पणी की है। उन्होंने लिखा, 'दिव्य और अद्वितीय ऊर्जास्थली उज्जयिनी की पुण्य धरा पर पधारने पर यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से स्वागत करता हूं। हम सभी अभिभूत हैं कि श्री महाकाल लोक को बाबा महाकाल को समर्पित करने की इस अनुपम घड़ी का साक्षी बनने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। जय महाकाल!'
यह खबर भी पढ़ें: ऐसा गांव जहां बिना कपड़ों के रहते हैं लोग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह
पीएम मोदी ने 'महाकाल लोक' राष्ट्र को करेंगे समर्पित
यह खबर भी पढ़ें: 'भव्य प्रवेश द्वार, त्रिशूल वाले 108 स्तंभ, मूर्तिकला गैलरी,' जानिए कैसा है उज्जैन का 'महाकाल लोक'?
प्रधानमंत्री मोदी शाम करीब 6 बजे को इंदौर होते हुए उज्जैन पहुंचेंगे। वे यहां श्री महाकालेश्वर मंदिर आगमन के बाद महाकालेश्वर के दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे। महाकाल लोक राष्ट्र को समर्पित कर कार्तिक मेला ग्राउंड में जन-समारोह में शामिल होंगे।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप