सांसद शशि थरूर अपने केरल दौरे पर बोले- 'किसी को डरने की जरूरत नहीं', आखिर क्यों दिया ये बयान? जानें...

शशि थरूर ने केरल दौरे के दौरान मीडिया द्वारा किये गए सवाल की आपके केरल दौरे से आखिर किसे डर है?
 
सांसद शशि थरूर अपने केरल दौरे पर बोले- 'किसी को डरने की जरूरत नहीं', आखिर क्यों दिया ये बयान? जानें...

नई दिल्ली। सांसद शशि थरूर केरल दौरे पर हैं। यहां उन्होंने मलप्पुरम में कांग्रेस गठबंधन (UDF) की प्रमुख सहयोगी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) के नेताओं से मुलाकात की। शशि थरूर ने केरल दौरे के दौरान मीडिया द्वारा किये गए सवाल की आपके केरल दौरे से आखिर किसे डर है? के जवाब में कहा, मैं किसी से नहीं डरता और किसी को मुझसे डरने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी राज्य कांग्रेस के भीतर गुट बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं है। पनक्कड़ में सादिक अली शिहाब थंगल के आवास पर इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) के नेताओं से उनकी मुलाकात सिर्फ एक शिष्टाचार भेंट थी। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

तो वही केरल विधानसभा में विपक्षी नेता वी डी सतीशन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में किसी भी तरह की गुटबाजी या बदलाव बर्दाशत नहीं किया जाएगा। साथ ही चेतावनी दी की इस तरह की कदम पर गंभीरता से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की प्रदेश इकाई विधानसभा चुनाव में दो बार लगातार हार के बाद राज्य की सत्ता में वापसी के रास्ते पर है। ऐसे में किसी की भी समांतर गतिविधियों की अनुमति नहीं है। सतीशन ने आगे कहा कि कई तरह की झूठी खबरें उनके जैसे नेताओं को नष्ट नहीं कर सकतीं क्योंकि वे फुलाए हुए गुब्बारे नहीं हैं, जिन्हें एक पिन की चुभन से फोड़ा जा सके। सतीशन ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी में हर नेता की अपनी एक जगह है। कोई भी इसके खिलाफ नहीं है, लेकिन पार्टी के अपने नियम और व्यवस्था होती है। 

यह खबर भी पढ़ें: विदाई के समय अपनी ही बेटी के स्तनों पर थूकता है पिता, फिर मुड़वा देता है सिर, जानें क्यों?

उन्होंने किसी का जिक्र न करते हुए कहा कि विधानसभा चुनावों में दो बार हार के बाद पार्टी राज्य में वापसी करने की दिशा में है। सभी पार्टी सदस्य इस समय टीम की तरह काम कर रहे हैं। ऐसे में अगर कोई गुटबाजी की कोशिश करेगा तो उसे मंजूर नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस पार्टी को कमजोर करने के एजेंडे को स्वीकार नहीं कर सकते। भले ही यह किसी मीडिया या सोशल मीडिया के जरिए किया जा रहा हो। अगर पार्टी का कोई सदस्य भी ऐसा करता है, तो उसके साथ गंभीरता से निपटा जाएगा।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web