Lok Sabha: विपक्षी सांसद ने टोका तो शाह ने किया भाषण बंद, बोले- ऐसा व्यवहार आपकी उम्र के लिए ठीक नहीं

इस दौरान किसी ने कहा कि शाह जी आप गुस्सा हो रहे हैं तो उन्होंने कहा कि गुस्सा नहीं हो रहा हूं, बल्कि समझा रहा हूं।
Lok Sabha: विपक्षी सांसद ने टोका तो शाह ने किया भाषण बंद, बोले- ऐसा व्यवहार आपकी उम्र के लिए ठीक नहीं

नई दिल्ली। लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह नशे को लेकर भाषण दे रहे थे। इस दौरान बार-बार टोकने पर TMC सांसद सौगत रॉय पर बिफर पड़े और अपनी चेयर में बैठ गए। शाह ने विपक्षी सांसद से कहा कि अगर आपको बोलना है तो मैं बैठ जाता हूं। इतने सीनियर सांसद होने के नाते बीच में टोकना शोभा नहीं देता है। ऐसा करना आपकी उम्र और सीनियरटी के लिए अच्छा नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि, बार बार ऐसा नहीं करना चाहिए, बल्कि विषय की गंभीरता को समझना चाहिए। इस दौरान किसी ने कहा कि शाह जी आप गुस्सा हो रहे हैं तो उन्होंने कहा कि गुस्सा नहीं हो रहा हूं, बल्कि समझा रहा हूं।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

लोकससभा में अमित शाह ने विपक्षियों से कहा कि, नशे की समस्या पर सियासत नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि नशा हमारी नस्लों को बर्बाद करने वाली समस्या है। PM मोदी ने नशा मुक्त भारत का संकल्प देश के सामने रखा है। गंभीरता पूर्वक इस देश में नशे के खिलाफ बहुत सारी कार्रवाई हुई हैं। ड्रग्स देश को खोखला करता है। ड्रग के कारोबार पर मोदी सरकार ने जीरो टॉलरेंस पॉलिसी अपनाई है। मंगलवार को हरसिमरत कौर ने पंजाब में फैल रहे ड्रग्स कारोबार को लेकर मुद्दा उठाया था। उसी के जवाब में अमित शाह अपनी बात रख रहे थे।

यह खबर भी पढ़ें: लंदन से करोड़ों की ‘बेंटले मल्सैन’ कार चुराकर पाकिस्तान ले गए चोर! जाने क्या है पूरा मामला?

तो वहीं, चीन सीमा विवाद पर 12 विपक्षी दलों के सांसदों ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया। सांसदों ने सरकार मांग की है कि तवांग झड़प मामले में संसद में विस्तार से चर्चा हो। सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहे। सोनिया गांधी ने कहा कि चीन की तरफ से सीमा पर अतिक्रमण गंभीर चिंता का विषय है। जनता और संसद को LAC की स्थिति का का पता नहीं लग पा रहा है, लेकिन सरकार जिद पर अड़ी है और इस पर चर्चा नहीं करना चाहती।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web