Life Hack : खाने से एक्स्ट्रा चिकनाई निकालने का ये धांसू जुगाड़ देख हैरान हो जाओगे आप भी! , देखे Video

Hack for Removing Extra Oil From Food: वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स खाने के ऊपर तैर रहे एक्स्ट्रा तेल को अनोखे जुगाड़ से निकाल रहा है। इस वीडियो को देखकर लोग काफी इम्प्रेस हैं और इस टेक्नोलॉजी को ढाबे तक पहुंचाने की अपील कर रहे हैं।
नई दिल्ली। Hack for Removing Extra Oil From Food: सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले सैकड़ों-लाखों वीडियो यूं ही नहीं होते। कुछ में तो हमें हंसने-मुस्कुराने का मौका मिल जाता है तो कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं, जो हमारे बड़े काम आते हैं। एक ऐसा ही जुगाड़ वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स खाने के ऊपर तैरने वाला अनहेल्दी एक्स्ट्रा ऑयल निकालने का सस्ता, सुंदर और टिकाऊ फॉर्मूला बता रहा है।
कम से कम दाम में अगर आपको कोई काम की टिप मिल जाए, तो क्या ही कहने। ये वीडियो भी आपके लिए कुछ ऐसा ही साबित होने वाला हैत वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स खाने के ऊपर तैर रहे एक्स्ट्रा तेल को अनोखे जुगाड़ से निकाल रहा है। इस वीडियो को देखकर लोग काफी इम्प्रेस हैं और इस टेक्नोलॉजी को ढाबे तक पहुंचाने की अपील कर रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें: शादी किए बगैर ही बन गया 48 बच्चों का बाप, अब कोई लड़की नहीं मिल रही
खाने पर तैर रहा तेल यूं निकालें
वायरल हो रहे वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक शख्स एक गोल आकार के बर्फ के बड़े टुकड़े का इस्तेमाल खाने पर तैर रहा तेल निकालने के लिए करता है। ये आदमी बर्फ के टुकड़े को तैलीय शोरबा में डुबोता है, बर्फ के संपर्क में आते ही डिश के ऊपर तैरने वाली चिकनाई की परत बर्फ के टुकड़े से चिपक जाती है और फिर देखते-देखते जम जाती है। शख्स उस टुकड़े को अलग निकाल देता है और बार-बार इस प्रक्रिया को अपनाकर चिकनाई की परत को आसानी से निकालता चला जाता है।
यह खबर भी पढ़ें: शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ ही भाग गई दुल्हन, मां अब मांग रही अपनी बेटी से मुआवजा
यह खबर भी पढ़ें: ऐसा गांव जहां बिना कपड़ों के रहते हैं लोग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह
लोग बोले- ढाबे वालों को है इस जुगाड़ की ज़रूरत
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को अफशर (@ValaAfshar) नाम के यूज़र ने शेयर किया है। 2 अक्टूबर को पोस्ट किए जाने के बाद से इस इनोवेटिव कुकिंग हैक के वीडियो को 1।1 मिलियन यानि 11 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो को हज़ारों लोगों ने पसंद किया है और लिखा है – ढाबों में इसकी बहुत जरूरत है। एक अन्य यूज़र ने लिखा- ये बड़े स्केल पर भी हो सकता है तो कुछ यूज़र्स ने ये जानना चाहा कि ये कैसे हुआ?
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
“जयपुर में अपने घर” का सपना साकार करने का सबसे अच्छा मौका
JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स JAIPUR, मात्र 6500/- प्रति वर्गगज वाटिका, टोंक रोड, कॉल 9314188188