CM केजरीवाल को LG ने लिखा लेटर, कहा आपके मंत्री लांघ रहे हैं मर्यादा

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल वीके सक्सेना के बीच लगातार घमासान जारी है। उपराज्यपाल ने CM को 6 पन्नों का लेटर लिखकर नाराजगी जाहिर की है। LG सक्सेना ने कहा कि आपके मंत्री मर्यादा लांघ रहे हैं। वे अपनी जिम्मेदारियों से पीछे भाग रहे हैं। पलटवार करते हुए CM केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा कि आज एक और लव लेटर आया है। इससे पहले 6 अक्टूबर को केजरीवाल ने ट्वीट किया था कि LG मुझे रोज जितना डांटते हैं, उतना मेरी पत्नी भी मुझे नहीं डांटतीं। पिछले 6 महीने में LG ने जितने लव लेटर मुझे लिखे, उतने पूरी जिंदगी में मेरी पत्नी ने भी नहीं लिखे।
यह खबर भी पढ़ें: विदाई के समय अपनी ही बेटी के स्तनों पर थूकता है पिता, फिर मुड़वा देता है सिर, जानें क्यों?
LG सक्सेना ने कहा कि मैं अपने कर्तव्यों का पालन करता हूं। जनता से जुड़े तमाम मुद्दों को उठाता हूं, लेकिन दिल्ली सरकार के मंत्री और आप नेता अनर्गल बयानबाजी करते हैं। आप नेता लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। LG सक्सेना ने कहा लेटर में आगे कहा कि आपके मंत्रिमंडल ने आबकारी नीति 2021 को असफल मानकर वापस ले लिया है। मैंने ही इस नीति को लेकर जांच के आदेश दिए थे। इस मामले में अब तक 2 लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। क्या मैंने जांच के आदेश देकर कुछ गलत किया है?
यह खबर भी पढ़ें: लंदन से करोड़ों की ‘बेंटले मल्सैन’ कार चुराकर पाकिस्तान ले गए चोर! जाने क्या है पूरा मामला?
अरविंद केजरीवाल ने आगे लिखा, LG साहेब, थोड़ा चिल करो और अपने सुपर बॉस को भी बोलो कि थोड़ा चिल करें। केजरीवाल लगातार आरोप लगा रहे हैं कि LG केंद्र के इशारों पर काम कर रहे हैं और दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार के काम में अड़ंगा डाल रहे हैं। कुछ दिन पहले LG वीके सक्सेना ने केजरीवाल को पत्र लिखा था। इसमें LG ने इस बात पर नाराजगी जताई थी कि गांधी जयंती के मौके पर केजरीवाल या उनकी सरकार का कोई भी मंत्री राजघाट या विजय घाट नहीं गया। LG ने इसे प्रोटोकॉल का उल्लंघन बताया। पत्र में लिखा कि इस तरीके के कार्यक्रमों का आयोजन दिल्ली सरकार की तरफ से किया जाता है। कार्यक्रम के अतिथियों को जो निमंत्रण पत्र भेजा जाता है, वह दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम से जाता है। ऐसे में सीएम या किसी मंत्री का गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी की समाधि पर न जाना गलत है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप