Kolkata: नकली CBI अफसर बनकर डाली रेड, बिजनेसमैन के घर से 30 लाख नकद और गहने लूट कर फरार

वाधवा ने बताया कि बीते दिन 7-8 लोग CBI अफसर बनकर उनके घर पहुंचे और कहा कि वे रेड डालने आए हैं। 
 
Kolkata: नकली CBI अफसर बनकर डाली रेड, बिजनेसमैन के घर से 30 लाख नकद और गहने लूट कर फरार

कोलकाता। कोलकाता में कुछ लोगों ने नकली CBI अफसर बनकर एक बिजनेसमैन के घर से 30 लाख रुपए कैश और ज्वेलरी लूट ली। घटना भवानीपुर इलाके की है। विक्टिम सुरेश वाधवा ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई, तब मामले का खुलासा हुआ। बिजनेसमैन की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

वाधवा ने बताया कि बीते दिन 7-8 लोग CBI अफसर बनकर उनके घर पहुंचे और कहा कि वे रेड डालने आए हैं। ये लोग पुलिस स्टिकर लगीं तीन गाड़ियों में आए थे। जब सुरेश ने घर का दरवाजा खोला तो सभी लोग खुद को CBI अफसर बताकर घर के अंदर घुस आए। वाधवा ने उनसे आईडी कार्ड दिखाने को कहा, लेकिन किसी ने भी उनकी बात का जवाब नहीं दिया।

यह खबर भी पढ़ें: बेटी से मां को दिलाई फांसी, 13 साल तक खुद को अनाथ मानती रही 19 साल की बेटी, जाने क्या था मामला

तो वहीं, पुलिस ने बताया कि हम वाधवा रेजिडेंस के नौकरों और उनके फार्म के कर्मचारियों से बात कर रहे हैं। आरोपियों को पता था कि वाधवा घर में कैश और ज्वेलरी कहां रखी है, यह जानकारी उन्हें किसी अंदर के शख्स से ही मिली होगी। इसलिए हम उस इलाके के CCTV फुटेज भी निकाल रहे हैं जिससे उन तीन गाड़ियों की पहचान हो सके जिसमें बैठकर आरोपी आए थे। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि नकली CBI अफसर बनाकर आए सभी लोग ऊंची कद-काठी के थे और रेड के दौरान लाठी लिए हुए थे। पुलिस को शक है कि इस मामले में घर में रहने वाले लोगों या बिजनेसमैन वाधवा के करीबी लोगों का हाथ हो सकता है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web